चुनावी सरगर्मी , मेरा मुकाबला किसी भी दल का उम्मीदवार नहीं कर पाएगा: संजय भैया
बिलासपुर: गौतम बुद्ध नगर में निकाय चुनावो की तारीखों का भले ही अभी ऐलान न हुआ हो , लेकिन संभावित प्रत्याशियों में जनता से वोट लेने के लिए होड़ शुरू हो गई है।
गौतम बुद्ध नगर के कस्बा बिलासपुर नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए 10 से ज्यादा संभावित प्रत्याशियों के मैदान में उतरने की उम्मीद है।
बिलासपुर के एक संभावित उम्मीदवार संजय भैया ने तो यहाँ तक कह दिया मुकाबला किसी भी दल का उम्मीदवार नहीं कर सकता है। उन्होंने कस्बे में चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है । जहाँ उन्हें लोगो का भारी समर्थन मिला और उनके साथ भारी अपार भीड़ रही।वो डोर टू डोर जाकर लोगो से मुलाकत कर अपने लिए वोट की अपील कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर हम चुनाव जीते तो कस्बे का चहुँमुखी विकास कराएंगे और युवाओ को रोजगार दिलाने का हर संभव प्रयास किया जायेगा।
इस मौके पर धीरज प्रधान, शाहिद खा, मनोज भैया , रवि, धर्मेन्द्र जयंत ,साबू सैफी, कुंता, राजपाल आर्य,मोहित,हासिम,क़ासिम कुरैशी, यूनुस कुरैशी, इमरान, मोबिन असलम कुरैशी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। — खालिद सैफी