विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर जागरूकता रैली निकाली
ग्रेटर नोएडा : बुधवार को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में स्वास्थ विभाग की तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ की सलाहकार डॉ श्वेता खुराना ने तम्बाकू के दुष्प्रभाव के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से रैली निकली। अपर जिलाधिकारी घनश्याम एवं मुख्य चकित्सा अधिकारी अनुराग भार्गव ने हरी झंडी दिखाकर रैली को जिला कलक्ट्रेट सूरजपुर से रवाना किया। यह रैली एल.जी. गोलचक्कर, जगत फार्म , विश्वभारती कट, कैलाश अस्पताल होते हुए परिचौक पर समाप्त हुई। रैली में एक्टिव सिटिज़न टीम के सदस्य , शारदा डेंटल के छात्र शामिल हुए। छात्रों ने तम्बाकू छोडो, जिंदगी चुनो और तम्बाकू भगाना है,देश बचाना है के नारे लगाए। डॉ श्वेता खुराना ने बताया इस वर्ष विश्व स्वास्थ संगठन ने विश्व तम्बाकू निषेध दिवस की थीम ” तम्बाकू किस प्रकार हमारी जिंदगी और विकास में बाधा है ” रखा है। हैंड पम्पलेट वितरित कर जनमानस को जागरूक किया गया।