अधिसूचित भूमि पर हो रहे अवैध निर्माण को ढहाया गया , 50 करोड़ रूपये की जमीन मुक्त
ग्रेटर नोएडा : दनकौर कस्बे में बाइपास रोड पर यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में आज करीब 50 करोड़ रुपये की भूमि पर बने निर्माण को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। अधिकारियों के मुताबिक कस्बे के आसपास प्राधिकरण द्वारा अधिसूचित भूमि है। इस भूमि पर लोग कालोनी काटकर निर्माण कर रहे हैं। अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत ही बुधवार को करीब 35 बीघे भूमि से अतिक्रमण हटाया गया। अतिक्रमण हटाने से पहले सभी लोगों को नोटिस भेजकर चेतावनी भी दी गई थी। इस दौरान कुछ किसानों ने मौके पर विरोध जताया। अतिक्रमण करने वाले व अधिकारियों को बीच हल्की नोकझोंक भी हुई। इसके बाद पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में ले लिया।
दरअसल, कस्बे में बाईपास रोड पर कई जगह प्राधिकरण की अधिसूचित भूमि पर निर्माण हो रहा है। एयरपोर्ट और फिल्म सिटी के नजदीक घर बनाने का सपना दिखाकर लाखों रुपयों में प्लाट बेचे जा रहे हैं। लोग अपनी जमा पूंजी अवैध कालोनी में लगाकर झांसे में आ रहे हैं, जबकि प्राधिकरण की ओर से लगातार ऐसी भूमि पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। दनकौर में भी अलग अलग 30 बीघे व पांच बीघे भूमि से निर्माण को ध्वस्त कर अतिक्रमण मुक्त कराया है। विरोध कर रहे लोगों ने कोतवाली का घेराव कर हिरासत में लिए लोगों को रिहा करने व अतिक्रमण को रोकने की मांग की।
शैलेंद्र सिंह, ओएसडी, यमुना प्राधिकरण ने बतायाया अभियान के तहत प्राधिकरण की अधिसूचित भूमि पर हुए निर्माण को हटाया गया है। करीब 50 करोड़ की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है। आगे भी अभियान जारी रहेगा।