चाइल्ड पीजीआइ में आज से शुरू हुई डायलिसिस की सुविधा
नोएडा : सेक्टर-30 स्थित पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट आफ चाइल्ड हेल्थ (चाइल्ड पीजीआइ) में आज से डायलिसिस की सुविधा शुरू की गई है । इसका पहला लाभ बाल रोगी जेवर निवासी 13 वर्षीय किशोर रहा । डायलिसिस यूनिट के नवीनीकरण का उद्घाटन अस्पताल के निदेशक डा. अजय प्रताप सिंह ने किया। डायलिसिस यूनिट उन बच्चों के लिए काफी लाभकारी साबित होगी, जिन्हें गुर्दे से संबंधित बीमारी है। ऐसे रोगियों के लिए नियमित रूप से डायलिसिस की सुविधा दी जाएगी। डा. अजय प्रताप सिंह ने कहा कि ऐसे कई बच्चे हैं जो गुर्दा प्रत्यारोपण की प्रतीक्षा कर रहे हैं और उन्हें अपना जीवन बनाए रखने के लिए नियमित तौर पर डायलिसिस करवाना पड़ता है। ऐसे बच्चों के लिए अस्पताल में बेहतर सुविधा उपलब्ध रहेगी। उन्होंने कहा कि पीजीआइसीएच के विकास में प्रदेश सरकार कार्य कर रही है। मरीजों के लिए अन्य कई तरह की सुविधाएं अस्पताल में जल्द शुरू की जाएंगी। डायलिसिस इंचार्ज पीजीआइसीएच डा. प्रभात रंजन ने बताया कि वर्तमान में संस्थान में दो कार्यात्मक डायलिसिस मशीनों द्वारा मरीजों को डायलिसिस की सुविधा प्रदान की जाएगी और निकट भविष्य में मांग के अनुसार इनकी संख्या बढ़ाई जाएगी। कई बार कुछ रोगी अचानक गुर्दे की विफलता में भी जा सकते हैं। उनमें दुर्दम्य हाइपरकलेमिया, लंबे समय तक पेशाब बंद रहने आदि परिस्थितियों में डायलिसिस सुविधा बेहतर स्वास्थ्य के लिए काम करेगी। मौके पर प्रो. ज्योत्सना मदान, प्रो. डीके सिंह, सीएमएस, डा. आकाश राज व एमएस उपस्थित रहे।
डायलिसिस सुविधा के लिए पहली बार देने होंगे 2800 रुपये
अस्पताल में डायलिसिस सुविधा के लिए पहुंचने वाले बच्चों को पहली बार करीब 2800 रुपये और दूसरी बार 1500 रुपये अदा करने होंगे। इसमें पहली बार में पंजीकरण शुल्क, जांच उपकरण सहित अस्पताल में भर्ती होने का शुल्क शामिल रहेगा। डायलिसिस सुविधा के लिए अस्पताल में सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक ओपीडी में और आपाताकालीन स्थिति में भी दिखा सकेंगे।