बिसरख इंस्पेक्टर उमेश बहादुर सिंह की तत्परता से बची महिला की जान
ग्रेटर नोएडा गौर सिटी 2 12 एवेन्यू सोसायटी के टावर डी फ्लैट 325 में एक महिला ने फ्लैट का मेन डोर अंदर से लॉक कर बालकोनी से सुसाइड करने पहुंची आसपास के लोगों ने बिसरख पुलिस को दी सूचना बिसरख इंस्पेक्टर ने तत्काल भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद फ्लैट का मेन गेट ग्रेडर से कटवा कर अंदर प्रवेश कर महिला की बचाई जान फ्लैट में नहीं रहता था महिला के साथ कोई भी महिला के रिश्तेदारों को महिला को किया सुपुर्द ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र का मामला.
थाना बिसरख पुलिस द्वारा आत्महत्या करने का प्रयास कर रही महिला को सकुशल बचाया गया एवं समझा-बुझाकर परिचित के सुपुर्द किया गया।
🟥🟦🟥🟦
आज दिनांक 04/05/2022 को समय सुबह करीब 7:30 बजे थाना बिसरख पर सूचना मिली कि गौर सिटी-2, 12th एवेन्यू सोसायटी के टावर डी में एक महिला उम्र करीब 40 वर्ष अपनी बालकनी में सुसाइड करने के लिए खड़ी है तथा उक्त महिला द्वारा फ्लैट का मेन डोर अंदर से लॉक कर दिया था जिससे कोई उनके पास ना आ सके। उक्त सूचना प्राप्त होते ही थाना बिसरख पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर फ्लैट का मेन गेट ग्रैंडर से कटवा कर महिला को समझते-बुझाते हुए अंदर प्रवेश किया गया तथा महिला को सकुशल बचा लिया गया। महिला के भाई व पति से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उक्त महिला के पति का फोन बंद आया जिसपर पुलिस द्वारा महिला के भाई को फोन से बताया गया जिसपर महिला के भाई के कहने पर उनके एक मित्र जो दिल्ली में रहते है तथा उनके साथ आई एक महिला के सुपुर्द किया गया एवं जरूरी हिदायत भी दी गई।
मीडिया सेल
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।