समाजसेवी स्वर्गीय सुग्रीव रौसा की याद में पहला बॉलीबाल टूर्नामेंट, बिशनूली की टीम बनी विजेता
ग्रेटर नोएडा : स्वर्गीय सुग्रीव रौसा की याद में गाँव बिशनुली में उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर बॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट में अलग-अलग गाँवों की कुल तीस टीमों ने हिस्सा लिया।
फाइनल मुकाबला बिशनुली और साकीपुर के बीच खेला गया। जिसमें बिशनुली की टीम ने साकीपुर को 15-13 से हराकर टूर्नामेंट अपने नाम किया।
अनुज रौसा ने बताया कि स्वर्गीय सुग्रीव रौसा हमेशा सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे। वो बॉलीबॉल खेलते थे। अब प्रत्येक वर्ष उनकी याद में बॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन कराया जायेगा। टूर्नामेंट में मुख्य रूप से मित्तल नागर, अनुज रौसा , विजय प्रधान, धर्मन्द्र प्रधान, हरीश रौसा, बिरम बीडीसी, भरत सिंह, विजयपाल रौसा आदि उपस्थित रहे।