जी.डी गोयनका पब्लिक स्कूल में मनाई गई ईद-उल-फितर
इस्लाम धर्म में पवित्र रमजान के पूरे महीने रोजे अर्थात् उपवास रखने के बाद ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जाता है| इसी प्रथा को भाईचारे और खुशियों का उत्सव के रूप में आज विद्यालय में कक्षा ‘दसवीं अ’ के विद्यार्थियों द्वारा विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन बड़े धूमधाम से किया | जिसमें कक्षा 10 वीं के विद्यार्थियों ने विशेष कार्यक्रम प्रस्तुत कर सब को भावविभोर कर दिया | छात्रों ने कला प्रदर्शन बड़ी ही खूबसूरती से किया और “चाँद नज़र आया”,आज की पार्टी मेरी तरफ से और ईद का हे यारों गानो पर नृत्य से सबका मन मोह लिया। लघु नाटिका माध्यम से सच्ची ईद दूसरों की मदद करके मनाई जाती है यह संदेश बताया गया | प्रधानाचार्या जी डॉ रेनू सहगल जी ने छात्रों का उत्साह वर्धन करते हुए सभी को ईद-उल-फितर की बधाई और शुभकामनाएं दी |