रीडिंग कैंपेन में भाग लेने वाले छात्र व अभिभावक हुए सम्मानित
रीडिंग कैंपेन में भाग लेने वाले छात्र व अभिभावक हुए सम्मानित
दनकौर:दनकौर क्षेत्र के भट्टा गांव स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में जनवरी महीने से लेकर अप्रैल तक 100 दिवसीय रीडिंग कैंपेन का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम निपुण भारत के अंतर्गत छात्रों की उच्चारण क्षमता का विकास करने उनकी समझ को बढाने के लिए किया गया।
इस कार्यक्रम में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों को शनिवार को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अशोक कुमार नोडल एसआरजी दनकौर एवं विधालय प्रबन्ध समिति अध्यक्ष चरण सिहं द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन कृष्ण कुमार शर्मा ने किया। 100 दिवसीय कैंपेन में प्रथम स्थान पर दक्ष रहे। जबकि साक्षी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा सोनी तीसरे स्थान पर रही। साथ ही आयान चांदनी, महक और सुहैल ने भी अपनी बेहतरीन प्रतिभा दिखाई। सभी छात्र व छात्राओं और उनके अभिभावकों को इनाम और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान विनीत कुमार, पारुल, आशा कुमारी, सुमन, लोकेंद्र, कृष्ण कुमार, राजबाला, प्रवीण सिंह, शीतल, फरीन व चरण सिंह आदि उपस्थित रहे।