1 मई को एनपीसीएल पर होने वाली किसान एकता संघ की पंचायत स्थगित किया गया
1 मई को एनपीसीएल पर होने वाली किसान एकता संघ की पंचायत स्थगित किया गया
बिलासपुर:शनिवार को किसान एकता संघ की बैठक दनकौर स्थित कैंप कार्यालय पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान के नेतृत्व में संपन्न हुई ।बैठक का संचालन जिला अध्यक्ष अरबिद सेक्रेटरी ने किया ।इस दौरान जिलाध्यक्ष अरविंद सैकेटरी ने बताया कल1 मई को एनपीसीएल पर होने वाले आंदोलन के ईद के मद्देनजर सर्व सम्मति से स्थगित करते हुए 17 मई कर दिया गया है।आगामी 17 मई को भारी तादाद में सैकड़ों किसान ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ एनपीसीएल के कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर तालाबंदी करेगा। बैठक में मुख्य रूप चौधरी बाली सिंह,देशराज नागर,गीता भाटी ,पप्पू प्रधान,धर्मपाल प्रधान,अजीत नागर,महिचन्द ,श्री कृष्ण बैसला,सुभाष भाटी ,कमल यादव,जगदीश शर्मा,महेन्द्र कसाना,अर्चना भाटी,मास्टर इन्द्रपाल,बले, राकेश चौधरी मनीष बीडीसी आजाद आधाना, दुर्गेश शर्मा सहित सैकडों लोग उपस्थित रहे