धार्मिक स्थल के तोड़ने की फर्जी सूचना पर पुलिस हुई परेशान
धार्मिक स्थल के तोड़ने की फर्जी सूचना पर पुलिस हुई परेशान
बिलासपुर:दनकौरक्षेत्र के दलेलगढ़ गांव में शुक्रवार शाम एक धार्मिक स्थल के तोड़ने की फर्जी सूचना पर पुलिस परेशान हुई। मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि फर्जी सूचना मिली है। जिसके बाद पुलिस ने दलेलगढ़ गांव समेत आसपास के अन्य कई गांवों में पुलिस बल के साथ गस्त किया। दनकौर कोतवाली प्रभारी राधा रमण सिंह ने बताया कि सूचना मिली कि किसी धार्मिक स्थल को तोड़ दिया गया है। सूचना के बाद वह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तो पाया कि मामला शांति पूर्वक है। पुलिस की जांच में पता चला है कि कोई भी ऐसा मामला गांव में हुआ नहीं है। जिसके बाद उन्होंने एसीपी बृजनंदन राय के साथ क्षेत्र भर में गस्त किया। साथ ही उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर चलने वाले फर्जी मैसेज पर ध्यान ना दिया जाए।