भू माफियाओं को चिन्हित कर 10 दिन में करें कड़ी कार्यवाही , डीएम सुहास एल.वाई. ने मातहत अधिकारियों को दिया कई दिशा निर्देश

डीएम वाॅर रूम गौतम बुद्ध नगर से जनपद में अवैध कॉलोनी काटने वालों भूमाफियाओं के विरुद्ध जिला प्रशासन के अधिकारी संचालित करेंगे अभियान भूमाफियाओं को किया जाएगा चिन्हित सभी प्रशासनिक अधिकारी अपने अपने क्षेत्र में अस्पतालों एवं शासकीय कार्यालयों में अग्निशमन यंत्रों की करेंगे जांच लेखपालों के साथ यदि बाहरी व्यक्ति दलाल टाइप के मिलेंगे तो होगी कठोर कार्यवाही सभी राजस्व विभाग के अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण जनता के साथ मधुर व्यवहार बनाकर उनकी समस्याओं का करेंगे निराकरण जिला अधिकारी सुहास एल0 वाई0 ने कलेक्ट्रेट के सभागार में समस्त अपर जिला अधिकारी, उप जिला अधिकारीगण एवं अन्य राजस्व के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए दिए आवश्यक दिशा निर्देश जिला अधिकारी सुहास एल0वाई0 ने उत्तर प्रदेश सरकार के  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा को राजस्व विभाग में मूर्त रूप प्रदान करने के उद्देश्य से अपर जिला अधिकारियों और उप जिलाधिकारियों एवं अन्य राजस्व अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक करते हुए उन्हें निर्देश दिए हैं कि जनपद में भूमाफियाओं को चिन्हित करने के उद्देश्य से आगामी 10 दिन तक गहन अभियान संचालित करते हुए, जिनके द्वारा अवैध कॉलोनियां जनपद में काटी जा रही हैं राजस्व विभाग के अधिकारीगण इस विशेष अभियान के तहत उनके विरुद्ध कार्यवाही करते हुए अवैध कॉलोनी काटने वाले भूमाफियाओं को चिन्हित करेंगे ताकि जनपद के भूमाफियाओं के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके। इसी प्रकार उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि अपने अपने क्षेत्र में सभी अधिकारीगण यह भी सुनिश्चित करेंगे कि सभी अस्पतालों में एवं शासकीय कार्यालय में अग्निशमन यंत्र मानकों के अनुरूप स्थापित हो इसके लिए भी अभियान संचालित करते हुए जांच सुनिश्चित की जाएगी। जिला अधिकारी ने इस अवसर पर यह भी कहा कि प्रायः देखने में आ रहा है कि लेखपाल अपने साथ बाहरी व्यक्ति दलाल के रूप में रखकर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया है कि यदि जनपद में किसी भी लेखपाल के साथ दलाल टाइप के बाहरी व्यक्ति मिलने पर उनके विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही तत्काल प्रभाव से प्रस्तावित की जाए ताकि ऐसे दलालों के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके। आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वंदिता श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ नितिन मदान, उप जिलाधिकारी सदर अंकित कुमार, उप जिलाधिकारी दादरी आलोक कुमार गुप्ता, उप जिलाधिकारी जेवर रजनीकांत एवं समस्त तहसीलदार गण उपस्थित रहे। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।

यह भी देखे:-

रजत पदक विजेता निखिल कुमार को करप्शन फ्री इंडिया संगठन ने किया सम्मानित
गैस सिलैंडर रिसाव होने से लगी आग , 3 लोग गंभीर रूप से घायल
शांति और प्रेम के साथ ऐस सिटी का चुनाव कराके निवासियों ने दिया एकता का संदेश
आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के निर्देशों के क्रम में आबकारी विभाग एक्शन में , हो रही है छापेमारी
लापरवाही : BSNL बॉक्स पर गिरा बिजली का तार , लगी आग
वूमेंस सेल्फ डिफेंस कार्यशाला का आयोजन
ग्रेटर नोएडा में लावणी द्वारा "हाट दिवाली फेस्ट" 29 सितम्बर से
जन्संख्या समाधान पदयात्रा को लेकर वेदार्णा फॉउंडेशन ने किया बैठक का आयोजन
दहशत: गौतमबुद्ध विश्विद्यालय में फिर दिखा तेंदुए जैसा जंगली जानवर, फोटो वायरल 
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर डीएम मनीष कुमार वर्मा ने ओखला पक्षी विहार में किया वृक्षारोपण
सम्पूर्ण समाधान दिवस : डीएम बी.एन सिंह ने सुनी जनता की समस्या, दिव्यांगों को प्रमाणपत्र वितरित किया
“राष्ट्रीय लोक अदालत” के आयोजन में गलगोटिया विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने निभाई महत्वपूर्ण भूमि...
24 नवंबर 2022 गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस का अवकाश में बदलाव, जानिए अब कब होगा अवकाश
GNIOT मे अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य मे टॉक शो का आयोजन
पूर्वांचल बिहार वेलफेयर सोसायटी द्वारा दुर्गा पूजा , भंडारा कल
लखीमपुर खीरी मामला: आशीष मिश्र समेत तीन की जमानत पर टला फैसला, अब तीन नवंबर को होगी सुनवाई