ग्रेटर नोएडा जाट महासम्मेलन में प्रतिभाशाली बच्चे सम्मानित
ग्रेटर नोएडा : जाट समाज ग्रेटर नोएडा द्वारा जाट महासम्मेलन का आयोजन जीबीएयू के ऑडोटोरियम में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ श्री बाल्टी बाबा के द्वारा सभापति के रूप में वेद मंत्रोच्चार के साथ किया गया। इस मौके पर जाट समाज ग्रेटर नोएडा के अध्यक्ष योगेश तालान ने सभी का अभिवादन किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्य मंत्री सत्यपाल सिंह, उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री भूपेंद्र चौधरी , दिल्ली विधान सभा के पूर्व अध्यक्ष योगानंद शास्त्री , भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत , अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ध समिति के अध्यक्ष यशपाल मालिक , हिन्द केसरी जगदीश कालीरमन आदि के द्वारा समाज के प्रतिभाशाली 127 बच्चों को सम्मानित किया गया। इनमें हाल ही बने 9 आईएएस , 1 आईपीएस , 9 आईआरएस ,7 पीसीएस , 5 डॉक्टर्स , 42 नेशनल लेवल विजेता खिलाडी, 54 बच्चे जिनका दाखिला आईआईटी , सरकारी मेडिकल कॉलेज , और विदेशों के विख्यात संस्थानों में हुआ है शामिल थे ।
जाट समाज ग्रेटर नोएडा के अध्यक्ष योगेश तालान ने बताया सम्मलेन के दौरान वेबसाइट www.jatsamajgreaternoida.com को लॉन्च किया गया है । इस वेबसाइट पर समाज के बच्चों का मैट्रिमोनियल, जाट समाज का इतिहास , विकास, देश की सेवा में किया गया योगदान और समाज के लिए किये जाने वाले आगामी कार्यक्रम आदि की जानकारी उपलब्ध होगी।
इस मौके पर योगेश तालान , चतर सिंह तलान , हर प्रसाद सिंह , अजित पूनिया , देवेश चौधरी , अमित राठी , तोरन सिंह , एन.पी. सिंह , वी.एस. डागर , आदि ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया।