यमुना एक्सप्रेस वे पर असंतुलित होकर पलट वैन, तीन घायल
दनकौर : यमुना एक्सप्रेसवे पर आज शाम एक वैन असंतुलित होकर पलट गई। इस हादसे में वैन में सवार एक किशोरी समेत तीन लोगों को चोट आई है। घायलों का ग्रेटर नोएडा के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक गोरखपुर जिले के तुरकहिया निवासी सुनील परिवार की गुड्डी नामक एक महिला और एक 12 वर्षीय किशोरी के साथ वैन में सवार थे, जिसे सुनील चला रहा था। तीनों एक रिश्तेदार से नोएडा मिलने के लिए यमुना एक्सप्रेसवे होते हुए आ रहे थे। जब उनकी गाड़ी दनकौर कोतवाली क्षेत्र में पहुंची उसी दौरान गाड़ी का एक पहिया अचानक पंचर हो गया। तेज गति में होने के चलते गाड़ी असंतुलित होकर पलट गई। हादसे में तीनों को चोट आई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस और एक्सप्रेसवे कर्मियों ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस के अनुसार सुनील को गंभीर चोट आई है, जबकि महिला व किशोरी की हालत खतरे से बाहर है। दनकौर कोतवाली प्रभारी राधा रमण सिंह का कहना है कि इस संबंध में अभी कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है।