दिव्यांग रिंकू प्रजापति मुढ़ी बकापुर के पुस्तकालय में पढ़ने वाले दर्जनों छात्रों के बने,सहारा
औरंगाबाद: औरंगाबाद क्षेत्र के गांव मुढ़ी बकापुर में लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व ग्रामीणों के द्वारा बनाई गई निशुल्क आधुनिक लाइब्रेरी में पढ़ने वाले बच्चे रात दिन मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई कर रहे हैं। वही पुस्तकालय में पढ़ने वाले रिंकू प्रजापति अपनी पढ़ाई के साथ साथ गांव के दूसरे बच्चों की भी नौकरियों की तैयारी करा रहे हैं। रिंकू ने हाल ही में सीजीएल की मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण की है। पुस्तकालय में पढ़ने वाले बच्चे यूपी पुलिस,दिल्ली पुलिस,रेलवे एसएससी,सीजीएल और आईएएस,आईपीएस की भी तैयारियों में जुटे हैं।
समाजसेवी चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि गांव मुढ़ी बकापुर के पुस्तकालय में पढ़ने वाले रिंकू प्रजापति पैर से विकलांग हैं लेकिन दिव्यांग होने के बावजूद भी अपनी पढ़ाई के साथ-साथ गांव के अन्य बच्चों को प्रतिदिन कई घंटे पढ़ा कर उनको उच्च पदों पर नियुक्ति के लिए तैयार कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि रिंकू प्रजापति गांव के दर्जनों युवाओं का सहारा बनकर उन्हें उच्च पदों की नियुक्ति के लिए पढ़ाई के साथ-साथ प्रेरित भी कर रहे हैं। रिंकू प्रजापति का सपना है कि वह 1 दिन आईएएस बनकर अपने गांव और क्षेत्र का नाम रोशन कर देश की सेवा करेंगे। चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि पुस्तकालय में पढ़ने वाले बच्चे विभिन्न नौकरियों की तैयारियों में जुटे हुए हैं उन्होंने बताया कि पुस्तकालय में पढ़ने वाले बच्चों को समय-समय पर शिक्षा एवं उच्च पदों पर नौकरी प्राप्त करने हेतु प्रेरित करने के लिए उच्च पदों पर कार्यरत अधिकारियों को बुलाया जाता है। जो बच्चों को समय-समय पर विभिन्न उच्च पदों पर कैसे नौकरी प्राप्त की जाए उसके लिए बच्चों को जागरूक करते हैं। चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि जल्द ही गांव के पुस्तकालय में दिल्ली कैडर के आईपीएस फिरोज आलम गांव के बच्चों को जागरूक करने आएंगे।