बुजुर्ग का शव खाली पड़े प्लाट में मिला, पिछले 13 दिन से थे लापता
दनकौर : यहाँ के एक बुजुर्ग का खाली पड़े प्लाट में लाश मिली है। मृतक करीब 13 दिन से लापता थे । इनकी तलाश में पुलिस और परिजन जुटे हुए थे। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक कस्बा निवासी अतीक के 70 वर्षीय पिता रसीद 15 अप्रैल को लापता हो गए थे। परिवार के लोगों का कहना है कि वह घर से नमाज अदा करने के लिए मस्जिद के लिए कहकर गए थे, लेकिन लौटे नहीं।
पूरा परिवार बुजुर्ग व्यक्ति की तलाश करने को जुट गया। बुजुर्ग का सुराग नहीं लगा तो, 21 अप्रैल को अतीक ने दनकौर कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई। गुमशुदगी के बाद से ही पुलिस भी बुजुर्ग की तलाश कर रही थी। बृहस्पतिवार दोपहर पुलिस को जानकारी मिली कि कस्बे के नजदीक एक खाली प्लाट में किसी व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान रसीद के रूप में की। मृतक के शरीर पर कपड़े भी कम थे और क्षत विक्षत अवस्था में शव पड़ा हुआ था। प्रत्यक्षदर्शियों को आशंका है कि कई दिन पहले बुजुर्ग की मौत हुई होगी। पीड़ित परिवार का कहना है कि उनकी अज्ञात लोगों द्वारा हत्या की गई है। कोतवाली प्रभारी राधा रमण सिंह का कहना है कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, जिसके बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। उन्होंने बताया कि परिवार की शिकायत के आधार पर पुलिस मामले में जांच कर आगे की आवश्यक कार्रवाई करेगी।