खेलो इंडिया सेंटर के सफल संचालन के उद्देश्य से प्रशिक्षक की आवश्यकता
डीएम वाॅर रूम गौतम बुद्ध नगर से।
खेलो इंडिया सेंटर के सफल संचालन के उद्देश्य से प्रशिक्षक की आवश्यकता।
इच्छुक पात्र प्रशिक्षक अपने समस्त प्रमाण पत्रों के साथ आगामी 5 मई तक जिला खेल कार्यालय में कर सकते हैं आवेदन।
गौतम बुद्ध नगर 28 अप्रैल, 2022
उप क्रीड़ा अधिकारी गौतम बुद्ध नगर अनीता नागर ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला खेल कार्यालय गौतम बुद्ध नगर में खेलों इंडिया सेंटर का संचालन किया जा रहा है, जिसके लिए एक प्रशिक्षक की आवश्यकता है। उन्होंने प्रशिक्षक की पात्रता के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर, राष्ट्रीय स्तर पदक विजेता एवं एन0आई0एस0 डिप्लोमा धारी खिलाड़ी प्रशिक्षक के लिए समस्त प्रमाण पत्रों के साथ अपना आवेदन दिनांक 5 मई 2022 तक जिला खेल कार्यालय गौतम बुद्ध नगर में जमा कर सकते हैं। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।