आईआईएमटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में दो दिवसीय ऑन लाइन अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन
ग्रेटर नोएडा: शहर में स्थित आईआईएमटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में दो दिवसीय ऑन लाइन अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में कनाडा की कंपनी डेकेट सलूशन के अध्यक्ष फ्रेड हैनी ने भाग लिया। इस दौरान उन्होंने बताया कि किस प्रकार से औद्योगिक संयंत्र डिजाइन और निर्माण के क्षेत्र में कैसे काम किया जाता है। इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि औद्योगिक संयंत्र डिजाइन औद्योगिक इंजीनियरिंग पर कैसे प्रभाव डालता है। दो दिन चले इस वर्चुअल कार्यक्रम में सात देशों के शोधकर्ताओं ने भाग लिया जिन्होंने 200 से अधिक शोधपत्र प्रस्तुत किए। वहीं आईआईएमटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के इलेक्ट्रॉनिक्स और कंप्यूटर साइंस विभाग के छात्रों द्वारा प्रस्तुत 58 पत्र पेश किए और सभी 58 छात्रों को समापन समारोह में प्रमाण पत्र के साथ सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में दूसरे वक्ता एक भारतीय दूरसंचार सेवा के सहायक महानिदेशक नवीन जाखड़ भारत सरकार के कोविड-19 क्वारंटाइन अलर्ट सिस्टम के बारे में बताया कि यह कैसे काम करता है। दूसरी तरफ आईआईएमटी कॉलेज समूह के महानिदेशक डॉ. एम.के. सोनी ने प्रौद्योगिकी और अनुसंधान पर बाजार के रुझानों के बारे में अपने अनुभव साझा किए, साथ ही आईआईएमटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के डॉयरेक्टर डॉ. एस.एस. त्यागी ने भी कार्यक्रम में अपने विचार सभी के सामने रखे। यह अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन ईसीई और सीएसई, एनबीए से मान्यता प्राप्त, आईआईएमटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग द्वारा इंजीनियरिंग अनुसंधान और प्रकाशन संस्थान (आईएफईआरपी) के सहयोग से आईसीसीआईई 2022 कॉन्फ्रेंस को आयोजित किया गया। इस मौके पर एचओडी ईसीई की डॉ. सीमा नायक और एचओडी सीएसई डॉ. राम कृष्ण ने इस अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में अपने विचार रखे।