यमुना प्राधिकरण की 73 वीं  बोर्ड बैठक संपन्न,  4528 करोड़ का बजट पास, विकास में खर्च होंगे 1106 करोड़

ग्रेटर नोएडा : यमुना प्राधिकरण की मंगलवार को हुई बोर्ड बैठक में 4528 करोड़ रुपये का बजट वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए पास हुआ है। इसमें से 1106 करोड़ रुपये विकास कार्यों, 1535 करोड़ रुपये भूमि अधिग्रहण, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए 405 करोड़, मल्टी माडल कनेक्टिविटी के लिए 300 करोड़ खर्च किए जाएंगे। किसानों को भूमि अधिग्रहण के लिए दो विकल्प दिए गए हैं। इसमें एक विकल्प प्रति वर्ग मीटर धनराशि व सात प्रतिशत भूखंड व दूसरी विकल्प अधिक धनराशि प्रति वर्ग मीटर रखी गई है, लेकिन इसमें भूखंड नहीं है। चेयरमैन अरविद कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में यमुना प्राधिकरण सीईओ डा. अरुणवीर सिंह, एसीईओ मोनिका रानी, एसीईओ रविद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
डा. अरुणवीर सिंह ने बताया कि पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष का बजट 1122 करोड़ रुपये अधिक है। पिछली बार का बजट 3406 करोड़ रुपये का था। यमुना क्षेत्र में भूमि अधिग्रहण के लिए किसानों से आपसी सहमति पर भूमि प्रतिकर की दर कास्ट इंफ्लेशन इंडेक्स की बढ़ी दरों पर तय की गई है। किसानों को दो विकल्प दिए गए हैं। पहला 2178.20 प्रति वर्गमीटर व सात प्रतिशत आबादी भूखंड और दूसरा विकल्प 2422.36 रुपये प्रतिवर्ग मीटर का दिया है।

———–

ई-आक्शन से होगा औद्योगिक आइटी व संस्थागत भूखंड का आवंटन

ग्रेनो व नोएडा प्राधिकरण की तर्ज पर अब यमुना प्राधिकरण भी ई आक्शन के जरिये ही औद्योगिक, आइटी व संस्थागत भूखंडों का आवंटन करेगा। इससे पहले ड्रा के माध्यम से आवंटन होता था। प्राधिकरण द्वारा लाई गई औद्योगिक योजना व संस्थागत की ओपन एंडेड योजना को समाप्त कर आवेदनों को निरस्त किया जा रहा है।

मेडिकल डिवाइस पार्क का आवंटन 100 दिनों के भीतर करना है।  इसके लिए रेक़ुएस्ट फॉर प्रपोजल जारी कर दिया गया है।  उसे बनाने के लिए एजेंसी का चयन कर लिया गया है।

राया  वृन्दावन बांके बिहारी मंदिर को जोड़ा जाएगा।  7 किलो मीटर रोड  बन रहा है।
टप्पल और बाजना में वेयरहाउस बनना था उस एरिया को डिनोटिफाइड किया गया है ।

फ़िल्म सिटी के लिए 30 अप्रैल तक बिड डाली जा सकेगी। 2 मई को फ़िल्म सिटी की बिड खोली जाएगी।

एसडीएस के बिल्डर को समय दिया गया है।
ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे से यमुना एक्सप्रेस को जोड़ने के लिए चार इंटरचेंज बनेगे।
इन पर खर्च होगा 16 करोड़ खर्च होगा ।
5 नए क्लस्टर लेदर पार्क , प्लास्टिक पार्क,  ट्रांसपोर्ट इलेक्ट्रॉनिक विकल पार्क बनाएं जाएंगे।

प्राधिकरण ने जमीन अधिग्रहण, निर्माण योजनाएं, ग्रामीण विकास और इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर दिया है। जमीन का मुआवजा बढ़ाने, आवंटियों को राहत देते हुए निर्माण व लीज डीड में छूट सहित कई अहम मुद्दों पर मुहर लगी। बोर्ड बैठक के बारे में जानकारी देते हुए प्राधिकरण के सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह ने बताया कि बोर्ड बैठक में वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 4,528 करोड़ रुपए का बजट प्रस्तुत किया गया, जिसे बोर्ड ने पास कर दिया। इस साल निर्माण योजनाओं पर 1,160 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। प्राधिकरण ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर के दूसरे चरण के लिए 405 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। वहीं मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी मेट्रो, पॉड टैक्सी, सड़क निर्माण में 300 करोड़ रुपए खर्च होंगे। सीईओ ने बताया कि इस साल 1,200 एकड़ जमीन खरीदने का लक्ष्य रखा गया है। जमीन अधिग्रहण के लिए 1,535 करोड़ रुपए खर्च होंगे। पिछले वित्तीय वर्ष में प्राधिकरण ने 455 एकड़ जमीन खरीदने में 583 करोड़ रुपए खर्च किए थे। सीईओ ने बताया कि औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए इस साल लॉजिस्टक हब, मेडिकल डिवाइस पार्क औरकई अन्य औद्योगिक योजनाएं लांच की जाएंगी। इसके लिए अधिक जमीन की आवश्यकता होगी।
——–
ग्रेटर नोएडा यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने अपने सभी तरह के आवंटियों व किसानों को राहत दी है। आवासीय, औद्योगिक एवं संस्थागत सहित सभी तरह के आवंटियों को अपने भूखंडों की रजिस्ट्री ( डीज डीड) करवाने एवं निर्माण करने के लिए छह महीने का अतिरिक्त समय दिया है। आगामी 30 सितंबर 2022 तक का समय बढ़ा दिया गया है। इस अतिरिक्त समय के बदले कोई जुर्माना नहीं लगेगा। इससे 42 हजार आवंटियों को राहत मिलेगी। प्राधिकरण के सीईओ अरुनवीर सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते दो वर्ष लोगों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। इस वजह से आवंटी अपने भूखंडों की रजिस्ट्री नहीं करवा पाए हैं। आवंटित भूखंडों पर निर्माण भी नहीं करा सके। आवंटियों ने प्राधिकरण ने राहत देने का अनुरोध किया था।

———–
यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण की 73वीं बोर्ड बैठक में एक और महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। अब जमीन अधिग्रहण से प्रभावित किसान की वयस्क पुत्री को भी आबादी का लाभ मिलेगा। वयस्क पुत्री को अलग परिवार माना जाएगा। बोर्ड द्वारा पास किया गया यह प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा। बता दें कि अभी तक वयस्क पुत्र को भी आबादी का लाभ मिलता है।
———–

ऑक्शन के जरिए किया जाएगा औद्योगिक, आईटी और संस्थागत परिसंपत्तियों का आवंटन
ग्रेटर नोएडा । यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने भूखंड आवंटन नीति में बदलाव किया है। अब औद्योगिक, आईटी और संस्थागत परिसंपत्तियों का आवंटन ऑक्शन के जरिए किया जाएगा। प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। प्राधिकरण के सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह ने बताया कि पहले आईटी और संस्थागत भूखंडों का आवंटन ऑब्जेक्टिव क्राइटेरिया के जरिए किया जाता था। अब तक 4 हजार वर्ग मीटर से कम आकार वाले भूखंड ड्रा के माध्यम से आवंटित किए जाते थे,जबकि 4 हजार वर्गमीटर से ज्यादा क्षेत्रफल वाले भूखंडों का आवंटन साक्षात्कार के आधार पर किया जाता था। सीईओ ने बताया कि नई आवंटन नीति के तहत अब संस्थागत, औद्योगिक और आईटी समेत सभी श्रेणी के आवंटन ऑक्शन के माध्यम से किए जाएंगे। इससे प्राधिकरण की आय में वृद्धि होगी। उच्चतम बोली लगाने वाले आवेदक को भूखंड आवंटित किया जाएगा।

यह भी देखे:-

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मनाया
कोरोना महामारी के बीच अपने बच्चों को स्कूल भेजते समय इन बातों का जरूर रखें ध्यान
बीटा - 1 आरडब्लूए के सौजन्य से हरियाली तीज का आयोजन
जेवर एयरपोर्ट के किसानों ने पंचायत में रखी मुआवजा और प्लॉट की समस्याएं, विधायक धीरेन्द्र सिंह ने दिल...
Unnao case: किशोरी ने शुरू किया खाना पीना, आज दर्ज हो सकते हैं बयान, वेंटीलेटर सपोर्ट हटाया गया
PM Modi in Scotland: आज जलवायु परिवर्तन पर COP26 सम्मेलन में शामिल होंगे पीएम मोदी
ईवी इंडिया एक्सपो 2024 का उद्घाटन: अक्षय ऊर्जा और स्मार्ट मोबिलिटी की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम
उद्योग विहार एक्सटेंशन को मिला नया मार्ग, OSD अभिषेक पाठक ने किया उद्घाटन
गाँधी जयंती पर माइक्रो मैराथन दौड़: बच्चे, महिलाएं , युवा व बुजुर्ग ने उत्साहपूर्वक भाग लिया
यमुना एक्सप्रेसवे पर हादसे में ट्रक चालक की मौत
यथार्थ सुपर स्पेशियल्टी हॉस्पिटल परिसर में पुलिस चौकी का उद्घाटन किया
एक्टिव सिटिज़न टीम ने दिया पानी बचाने का संदेश
ग्रेनो प्राधिकरण पर किसानों का गुस्सा फूटा, स्थायी पड़ाव धरना शुरू
महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एसएसपी से मुलाकात
इलेक्रामा 2025 का सफलतापूर्वक समापन, नवाचारों और इंडस्ट्री लीडरशिप का किया गया प्रदर्शन
मुआवजे को लेकर भारतीय किसान यूनियन कृषक शक्ति 29 नवम्बर को करेगी महापंचायत