पार्टी के दौरान हुई मारपीट में एक शख्स की गई जान
नोएडा के हाई प्रोफाइल मॉल में पार्टी के दौरान हुई मारपीट,पार्टी कर रहे कम्पनी कर्मचारियों व क्लब कर्मचारियों के बीच हुई मारपीट। पार्टी कर रहे हैं बृजेश राय नामक युवक की हुई मौत, मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा,थाना सेक्टर 39 क्षेत्र का मामला।
नोएडा पुलिस द्वारा जारी बयान : *कल दिनांक 25/04/2022 की रात्रि को समय करीब 11ः00 बजे थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के गार्डन गलैरिया में कुछ व्यक्ति कम्पनी की तरफ से पार्टी कर रहे थे तभी उनका वहां काम करने वाले कुछ लोगों के साथ झगड़ा/मारपीट हो गई जिसमें एक व्यक्ति बृजेश पुत्र श्रीकांत उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम हसनपुरा जिला छपरा, बिहार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सक द्वारा उनको मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस द्वारा एफआईआर पंजीकृत कर एवं मृतक के शव का पंचायतनामा भर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। झगड़ा करने वाले कुछ व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है। विवेचनात्मक कार्रवाई प्रचलित है।*
*मीडिया सेल*
*गौतमबुद्धनगर पुलिस*