डीएम सुहास एल0वाई0 की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति, वृक्षारोपण समिति एवं जिला वेटलैण्ड समिति की बैठक संपन्न
उन्होंने बताया किजिला वृक्षारोपण समिति वित्तीय वर्ष 2022-23 में वृक्षारोपण के लिए भूमि की उपलब्धतता/गडढा खुदान तथा वृक्षारोपण कार्ययोजना की सूचना एक सप्ताह के अन्दर उपलब्ध करा दी जाये।विगत पाँच वर्षों में कराये गये वृक्षारोपण का मूल्यांकन सत्यापन रिपोर्ट उपलब्ध करायी जाये। वर्ष 2021-22 में अन्य विभागों द्वारा कराये गये वृक्षारोपण का स्थलीय सत्यापन कराया जाये। प्रत्येक ग्राम सभा/ग्राम पंचायत/नगर पंचायत/म्युनिसिपल बोर्डस/म्युनिसिपल कारपोरेशन द्वारा अमृत महोत्सव उद्यान की स्थापना किये जाने के लिए कार्ययोजना एक सप्ताह के अन्दर समिति के समक्ष प्रस्तुत की जाये।
उन्होंने कहा कि जिला वेटलैण्ड समिति मा0 एन0जी0टी0 नई दिल्ली द्वारा ओ0ए0 सयां 325/2015 लेफ्टिनेंट कर्नल सर्वदमन सिंह ओबराय प्रति यूनियन ऑफ इण्डिया व अन्य में पारित आदेश दिनांक 01-06-2020 के क्रम में प्रपत्र-1 एवं प्रपत्र-2 की सूचना एक सप्ताह के अन्दर उपलब्ध कराने के लिए निर्देश दिये गये। जनपद में तालाबों में स्थित पानी की जाँच करायी जाये एवं रिपोर्ट उपलब्ध कराये। 2.25 हेक्टेयर एवं उससे अधिक तालाबों की कार्य योजना बेटकोड के साथ निर्धारित प्रपत्र में उपलब्ध करायी जाये। जिन तालाबों में पानी उपलब्ध नहीं है उनके जीर्णोद्धार करने के उपरांत पानी की जाँच करायी जाये। तालाबो का गाटो अनुसार भौतिक सत्यापन एक सप्ताह के अन्दर कराया जाये। धनौरी वेटलैण्ड को रामसर साईट घोषित करने से पूर्व यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण के साथ बैठक कर ली जाए।