डीएम  सुहास एल0वाई0 की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति, वृक्षारोपण समिति एवं जिला वेटलैण्ड समिति की बैठक संपन्न

प्रभागीय वन अधिकारी गौतम बुद्ध नगर ने जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर सुहास एल0वाई0 की अध्यक्षता में बेबीनार ऐप के माध्यम से जिला पर्यावरण समिति, वृक्षारोपण समिति एवं जिला वेटलैण्ड समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी/सदस्य सचिव जिला पर्यावरण समिति प्रमोद कुमार एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक में समिति अध्यक्ष द्वारा निम्न निर्देश दिये गये कि डस्ट जनित/वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए कारगर उपाय किये जाये तथा आवश्यक होने पर जुर्माना लगाते हुए दण्डात्मक कार्यवाही अमल में लायी जाये।प्लास्टिक वेस्ट मैनजमेन्ट तथा सूखे व गीले कूडे के निस्तारण के लिए तत्काल मा0 एन0जी0टी0 एवं केन्द्रीय प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड के दिशा अनुरूप कार्यवाही की जाये। खाली स्थानों पर कूडा ईकटठा/जलाया न जाये संबंध में प्राधिकरण को निर्देशित किया गया अन्यथा की स्थिति में दण्डात्मक कार्यवाही की जाये। ठोस अपशिष्ट को इकट्ठा करने हेतु डम्पिंग ग्राउन्ड बनाये जाये फायर लाईन बनाये जाये तथा पानी के स्रोत की व्यवस्था की जाये। यदि किसी व्यक्ति/संस्था आदि द्वारा आग लगायी जाती है तो तत्काल संबंधित के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी जाये। वाहनों की ओवर लोडिंग आदि के संबंध में सघन जाँच की जाये एवं अनाधिकृत पाये जाने पर तत्काल दण्डात्मक कार्यवाही करते हुए आवश्यक जुर्माना भी वसूल किया जाये। मुख्य पर्यावरण अधिकारी, उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड द्वारा दिनांक 17-11-2021 को निर्देश जारी किये गये है कि एन0सी0आर0 एवं निकटवर्ती क्षेत्रों में वायु प्रबन्ध गुणवत्ता प्रबंध के लिए औद्योगिक प्रदुषण, थर्मल पॉवर से जनित उत्सर्जन, वाहनो/यातायात से जनित प्रदूषण, रोड डस्ट के निर्माण एवं प्रयोग एवं सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग करने पर कार्यवाही की जाये।बायोवेस्ट मैनेजमेन्ट कमेटी के माध्यम से कार्यवाही की जायें।

उन्होंने बताया किजिला वृक्षारोपण समिति वित्तीय वर्ष 2022-23 में वृक्षारोपण के लिए भूमि की उपलब्धतता/गडढा खुदान तथा वृक्षारोपण कार्ययोजना की सूचना एक सप्ताह के अन्दर उपलब्ध करा दी जाये।विगत पाँच वर्षों में कराये गये वृक्षारोपण का मूल्यांकन सत्यापन रिपोर्ट उपलब्ध करायी जाये। वर्ष 2021-22 में अन्य विभागों द्वारा कराये गये वृक्षारोपण का स्थलीय सत्यापन कराया जाये। प्रत्येक ग्राम सभा/ग्राम पंचायत/नगर पंचायत/म्युनिसिपल बोर्डस/म्युनिसिपल कारपोरेशन द्वारा अमृत महोत्सव उद्यान की स्थापना किये जाने के लिए कार्ययोजना एक सप्ताह के अन्दर समिति के समक्ष प्रस्तुत की जाये।
उन्होंने कहा कि जिला वेटलैण्ड समिति मा0 एन0जी0टी0 नई दिल्ली द्वारा ओ0ए0 सयां 325/2015 लेफ्टिनेंट कर्नल सर्वदमन सिंह ओबराय प्रति यूनियन ऑफ इण्डिया व अन्य में पारित आदेश दिनांक 01-06-2020 के क्रम में प्रपत्र-1 एवं प्रपत्र-2 की सूचना एक सप्ताह के अन्दर उपलब्ध कराने के लिए निर्देश दिये गये। जनपद में तालाबों में स्थित पानी की जाँच करायी जाये एवं रिपोर्ट उपलब्ध कराये। 2.25 हेक्टेयर एवं उससे अधिक तालाबों की कार्य योजना बेटकोड के साथ निर्धारित प्रपत्र में उपलब्ध करायी जाये। जिन तालाबों में पानी उपलब्ध नहीं है उनके जीर्णोद्धार करने के उपरांत पानी की जाँच करायी जाये। तालाबो का गाटो अनुसार भौतिक सत्यापन एक सप्ताह के अन्दर कराया जाये। धनौरी वेटलैण्ड को रामसर साईट घोषित करने से पूर्व यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण के साथ बैठक कर ली जाए।

उन्होंने बताया कि मा0 एन0जी0टी0 द्वारा पारित आदेशों के क्रम में गंगा एवं उसकी सहायक नदियो/ जलाशयों में मिलने वाली अन्टैप्ड ड्रेन्स के अन्तरिम उपचार के लिए फाईटोरेमेडियेशन की व्यवस्था की जाये। नदियों को प्रदूषण मुक्त एवं पुनरोद्धार करने के लिए कार्य योजना तैयार की जाये। नदियों से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही संबंधित सिंचाई विभाग द्वारा तथा अन्य क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही संबंधित प्राधिकरण द्वारा तत्काल करायी जाये तथा इसमे कार्य योजना एक सप्ताह के अन्दर समिति के समक्ष प्रस्तुत की जाये। मनरेगा कार्यक्रम के अन्तर्गत छोटी एवं सहायक नदियों के पुनरोद्धार एवं कायाकल्प करने के लिए कार्य योजना एक सप्ताह के अन्दर समिति के समक्ष प्रस्तुत की जाये। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।

यह भी देखे:-

किसानों के 6% आबादी भूखंडों पर अतिक्रमण को हटाया, आइजीआरएस पोर्टल पर दर्ज शिकायतें निस्तारित
गौसेवा से किया रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा ने नए वर्ष का शुभारंभ
द्रोण मेले योग गुरु बाबा रामदेव और बालकृष्ण होंगे शामिल
ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब ने मनाया होली मिलन समारोह,  शब्दमधु पत्रिका 2021  का विमोचन
LPG Cylinder Price: LPG के भी दाम बढ़े, जानिए अब क्या हो गई हैं कीमतें
नोएडा- ग्रेटर नोएडा में ईद उल जुहा की धूम , डीएम एसएसपी ने दी मुबारकबाद
पीएम की सुरक्षा में चूक का मामला, दो पुलिसकर्मी नपे
अकेजनल बार लाइसेंस के लिए आबकारी विभाग की वेबसाईट पर ऑनलाइन कर सकते है आवेदन
5 बडे कस्बे व दर्जनों गांव रोडवेज बस सेवा से जोडे गये, जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने हरी झंडी दिखाकर...
हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित कर अवेधनाथ का जन्मदिन मनाया
डिवाइडर से टकराई बाइक, बी.टेक छात्र की मौत
जेवर : सोसाइटी फर्स्ट संस्था द्वारा वृक्षारोपण
चिन मुद्रा: पाचन और ऊर्जा के लिए एक अद्भुत योग अभ्यास - योग गुरु ऋषि वशिष्ठ से जानें
ट्रैफिक नियम और सड़क दुर्घटना से बचाव के लिए जीएल बजाज में जागरूकता कार्यशाला आयोजित
समाज सुधारक थे डॉ0 भीमराव - वेद राम भाटी
आईडीएफ वर्ल्ड डेयरी समिट- 2022 में दूसरे दिन लगा रहा मंत्रियों का जमावड़ा, आयोजित हुए हुए कई सेमिनार...