बच्चों के बीच हुए विवाद के बाद मर्डर, पड़ोसी ने मारी गोली, मौत, गोली के चपेट में छोटा बच्चा भी आया
ग्रेटर नोएडा : जारचा थाना क्षेत्र में पडोसी ने युवक की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गया। एडीसीपी विशाल पांडेय ने बताया मामला जारचा के नूरपूर गाँव का है। दो हफ्ते पहले यहाँ बच्चों में विवाद हो गया था। उसी रंजिश में एक पक्ष ने आरिफ (35 वर्ष ) पुत्र निजामुद्दीन को गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया। इस दौरान एक डेढ़ साल का बच्चा भी गोली के चपेट में आ गया और गोली उसके कान को छूती निकल गई । इसमें घायल हो गया। बच्चे का उपचार अस्पताल में चल रहा है।
सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुँच गई है। मौके पर फोरेंसिक टीम बुला ली गई है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। एडीसीपी ने बताया घटना को अंजाम देने में कुछ लोगों का नाम प्रकाश में आए है। उनकी जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी।