एनसीआर में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या देख सतर्क हुआ जिला प्रशासन, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
एनसीआर क्षेत्र में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या के दृष्टिगत कोरोना संक्रमण को प्रभावी रूप से नियंत्रित किये जाने के लिए दिशा-निर्देश जारी
उप जिलाधिकारी सदर गौतम बुद्ध नगर ने जानकारी देते हुए बताया कि एन0सी0आर0 क्षेत्र में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या के दृष्टिगत कोरोना संक्रमण को प्रभावी रूप से नियंत्रित किये जाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड टेस्टिंग / टीकाकरण कैम्प लगाकर 12-14 वर्ष, 15-17 वर्ष एवं 18 से अधिक आयु के छूटे हुए और बूस्टर डोज के लिए व्यक्तियों का अधिक से अधिक टीकाकरण कराया जाना नितान्त आवश्यक है। ग्राम निगरानी समिति के सदस्यों एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से लोगो को कोविड से बचाव एवं सुरक्षित रखने के दृष्टिगत घर-घर जाकर प्रचार-प्रसार कराया जाये। साथ ही साथ तहसील सदर क्षेत्रान्तर्गत नगर पंचायत दनकौर / बिलासपुर अपने नगर पंचायत के अन्तर्गत आने वाले कस्बों में विशेष अभियान चलाकर कर कोविड से बचाव के लिए जनमानस को Voice Recording के माध्यम से प्रेरित एवं जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि व्यापार मण्डल ग्रेटर नोएडा यह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक दुकान / रेस्टोरेंट मालिक द्वारा अपने दुकान पर मास्क नही तो सामान नहीं का लोगो लगाकर व्यक्ति को जागरूक एवं प्रेरित करने का प्रयास किया जाना चाहिए। तहसील सदर क्षेत्र अंतर्गत संचालित विभिन्न कम्पनियाँ यह सुनिश्चित करें कि अपने-अपने कम्पनी में कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना करते हुए प्रत्येक कर्मचारियों को कोविड से बचाव हेतु जागरूक करने का कार्य करेंगें। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर