ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा लाइफ आलटेरींग मेडिटेशन वर्क्शाप का आयोजन
नोएडा , 24 अप्रैल 2022 : नोएडा के सेक्टर 46 स्थित ब्रह्माकुमारीज़ सेवाकेन्द्र द्वारा गारडेनिया ग्लोरी सोसाइटी के क्लब हाउस में रविवार 24 अप्रैल को ‘लाइफ आलटेरींग मेडिटेशन वर्क्शाप’ का आयोजन किया गया जिसमें ब्रह्मयकुमारीज़ संस्थान के मानेसर स्थित ओम शांति रिट्रीट सेंटर से ब्रह्माकुमारी हुसैन प्रमुख वक्ता के रूप में उपस्थित रहीं । बी. के. हुसैन ने अपने वक्तव्य में कहा कि जीवन में खुश रहना तो दूसरों पर नहीं, अपने पर ध्यान देने कि आवश्यकता है । उन्होंने कहा कि “अपने को आत्मा समझ कर परमात्मा को स्नेह से याद करना” ही राजयोग की सहज विधि है । साथ ही सभा में उपस्थित सभी सभागणों को राजयोग का अभ्यास भी कराया गया जिससे सभी को शान्ति और हलकापन महसूस हुआ । सेक्टर 46 के ब्रह्माकुमारीज़ सेवा केंद्र की मुख्य संचालिका ब्रह्माकुमारी लीना ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यदि हम सभी राजयोग को अपनी जीवनशैली का अंग बना लें तो तनाव मुक्त जीवन बन जाएगा और सुख शान्ति की अनुभूति स्वतः और सदा होती रहेगी।