उद्यान के रखरखाव में खामी पर इन नौ फर्मों पर 5.65 लाख का जुर्माना

ग्रेटर नोएडा। उद्यान कार्यों के रखरखाव में लापरवाही करने पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने नौ फर्मों पर 5. 65 लाखों रुपए का जुर्माना लगाया है। जुर्माने की रकम की भरपाई इन फर्मों को होने वाले भुगतान से कटौती करके की जाएगी।  खराब कार्यों को दो सप्ताह में दुरुस्त न किए जाने पर सर्विस लेवल एग्रीमेंट के तहत इन फर्मों पर और कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के उद्यान विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक कपिल सिंह के नेतृत्व में टीम ने अलग-अलग जगहों पर चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। सेक्टर पाई वन व टू में पेड़ -पौधों की सिंचाई ठीक से नहीं हो रही थी, जिससे पेड़-पौधे नष्ट हो रहे थे। लॉन एरिया का रखरखाव भी ठीक से नहीं हो रहा था। कार्यस्थल पर श्रमिक तय संख्या से कम थे। कई अन्य खामियां पाए जाने पर देवा नर्सरी एंड फार्म पर 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। इसी तरह नॉलेज पार्क वन में पेड़ों का रखरखाव ठीक न मिलने पर जय दुर्गा कंस्ट्रक्शन पर 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के प्रवेश द्वार पर लगे पेड़-पौधों का रखरखाव ठीक न होने के कारण शिवम कैटेरर्स पर 10,500 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। वरिष्ठ प्रबंधक ने नॉलेज पार्क दो का भी निरीक्षण किया। ग्रीन बेल्ट में अतिक्रमण करने पर विनायक एक्सपो एम प्लाजा पर 70 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क -5 में डी पार्क को विकसित न किए जाने पर वरिष्ठ प्रबंधक ने ग्रीनवेस कॉन्ट्रैक्टर पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। उद्यान विभाग की टीम ने नॉलेज पार्क दो व तीन का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान मौके पर सिंचाई कार्य नहीं पाये गये। लॉन क्षेत्र भी बदहाल स्थिति में मिला। श्रमिक भी तय संख्या से कम मिले। इसे देखते हुए वरिष्ठ प्रबंधक कपिल सिंह ने इंदर सिंह एंड कंपनी पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। सेक्टर तीन स्थित पार्क का रखरखाव ठीक न होने और सिंचाई के अभाव में पेड़-पौधों के सूखने पर गार्डन पैराडाइस फर्म पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। उद्यान विभाग ने सरन एंड कंपनी पर तीन लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। नॉलेज पार्क फोर, सेक्टर 10, 12, 16, 16 बी, 130 मीटर रोड, 105 मीटर रोड समेत अलग-अलग जगहों पर किये जा रहे उद्यान कार्योें के रखरखाव में लापरवाही बरतने पर  कंपनी पर यह कार्रवाई की गई है। इसी तरह कीन एंड कोर डेवलपर्स पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। टेकजोन फोर में पेड़-पौधों व लॉन के रखरखाव में लापरवाही पर यह कार्रवाई हुई है। कपिल सिंह ने बताया कि जुर्माने की रकम इन फर्मों के बिल भुगतान से कटौती करके की जाएगी। उन्होंने रखरखाव के इन कार्यों को 15 दिन में दुरुस्त न करने पर सर्विस लेवल एग्रीमेंट के अनुसार कार्रवाई किए जाने की चेतावनी दी है।
—————–
फर्म का नाम –जुर्माने की रकम
————————————–
1. सरन एंड कंपनी –3 लाख रुपये
2. गार्डन पैराडाइस– 75 हजार रुपये
3. इंदर सिंह –20 हजार रुपये
4. ग्रीनवेस कॉन्ट्रैक्टर– 25 हजार रुपये
5. कीन एंड कोर डेवलपर्स– 25 हजार रुपये
6. विनायक एक्सपो एम प्लाजा –70 हजार रुपये
7. शिवम कैटर्स– 10,500 रुपये
8. जय दुर्गा कंस्ट्रक्शन –20 हजार रुपये
9. देवा नर्सरी एंड फार्म –20 हजार रुपये

यह भी देखे:-

गलगोटिया विश्वविद्यालय ने आयोजित किया एचआर कॉन्क्लेव "परिसंवाद 2.0" — भविष्य के नेतृत्व और प्रतिभा व...
एनपीसीएल के खिलाफ प्रदेश उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा को सौंपा ज्ञापन
उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति के सदस्यों ने बेसहारा लोगों को बांटे गर्म कपड़े
दीपावली मिलन में गूंजा भाईचारे का संदेश, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लिया सामाजिक समर्पण का संकल्प
गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (BECIL) के साथ समझौता ज्ञ...
"नोएडा इंटरनेशनल ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट" तक होगी बेहतरीन रोड, मेट्रो और रैपिड रेल कनेक्टिविटी
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे जनपद के समस्त कृषक आगामी 31 मई तक करायें ई0के0वाई...
UP JEECUP Counselling 2021: पहले राउंड के लिए सीट अलॉटमेंट लिस्ट jeecup.nic.in पर जारी, इन स्टेप से ...
DU 1st Cut-Off 2021 List: डीयू के इस कॉलेज ने जारी की पहली सूची, बीए ऑनर्स साइकोलॉजी में 98.5% रहा क...
पर्यावरण दिवस पर करप्शन फ्री इंडिया संगठन ने  पौधरोपण कर दिया संदेश
बिलासपुर मे कूड़े की समस्या को लेकर करप्शन फ्री इंडिया संगठन ने दिया ज्ञापन
स्विमिंग पूल पर कोविड 19 की उड़ाई जा रही थी धज्जियाँ और
जिला मजिस्ट्रेट मनीष कुमार वर्मा का ईवीएम/वीवीपैट वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्थाएं सं...
आम आदमी पार्टी मोदी सरकार के महाघोटाले के खिलाफ किया धरना प्रदर्शन, भ्रष्टाचार में डूबी हुई है मोदी ...
IMD की चेतावनी, 5-6 नवंबर तक काफी खराब हो सकती है हवा
बिना OCCUPANCY CERTIFICATE फ्लैट की होगी रजिस्ट्री : जिलाधिकारी