उद्यान के रखरखाव में खामी पर इन नौ फर्मों पर 5.65 लाख का जुर्माना

ग्रेटर नोएडा। उद्यान कार्यों के रखरखाव में लापरवाही करने पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने नौ फर्मों पर 5. 65 लाखों रुपए का जुर्माना लगाया है। जुर्माने की रकम की भरपाई इन फर्मों को होने वाले भुगतान से कटौती करके की जाएगी।  खराब कार्यों को दो सप्ताह में दुरुस्त न किए जाने पर सर्विस लेवल एग्रीमेंट के तहत इन फर्मों पर और कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के उद्यान विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक कपिल सिंह के नेतृत्व में टीम ने अलग-अलग जगहों पर चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। सेक्टर पाई वन व टू में पेड़ -पौधों की सिंचाई ठीक से नहीं हो रही थी, जिससे पेड़-पौधे नष्ट हो रहे थे। लॉन एरिया का रखरखाव भी ठीक से नहीं हो रहा था। कार्यस्थल पर श्रमिक तय संख्या से कम थे। कई अन्य खामियां पाए जाने पर देवा नर्सरी एंड फार्म पर 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। इसी तरह नॉलेज पार्क वन में पेड़ों का रखरखाव ठीक न मिलने पर जय दुर्गा कंस्ट्रक्शन पर 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के प्रवेश द्वार पर लगे पेड़-पौधों का रखरखाव ठीक न होने के कारण शिवम कैटेरर्स पर 10,500 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। वरिष्ठ प्रबंधक ने नॉलेज पार्क दो का भी निरीक्षण किया। ग्रीन बेल्ट में अतिक्रमण करने पर विनायक एक्सपो एम प्लाजा पर 70 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क -5 में डी पार्क को विकसित न किए जाने पर वरिष्ठ प्रबंधक ने ग्रीनवेस कॉन्ट्रैक्टर पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। उद्यान विभाग की टीम ने नॉलेज पार्क दो व तीन का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान मौके पर सिंचाई कार्य नहीं पाये गये। लॉन क्षेत्र भी बदहाल स्थिति में मिला। श्रमिक भी तय संख्या से कम मिले। इसे देखते हुए वरिष्ठ प्रबंधक कपिल सिंह ने इंदर सिंह एंड कंपनी पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। सेक्टर तीन स्थित पार्क का रखरखाव ठीक न होने और सिंचाई के अभाव में पेड़-पौधों के सूखने पर गार्डन पैराडाइस फर्म पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। उद्यान विभाग ने सरन एंड कंपनी पर तीन लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। नॉलेज पार्क फोर, सेक्टर 10, 12, 16, 16 बी, 130 मीटर रोड, 105 मीटर रोड समेत अलग-अलग जगहों पर किये जा रहे उद्यान कार्योें के रखरखाव में लापरवाही बरतने पर  कंपनी पर यह कार्रवाई की गई है। इसी तरह कीन एंड कोर डेवलपर्स पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। टेकजोन फोर में पेड़-पौधों व लॉन के रखरखाव में लापरवाही पर यह कार्रवाई हुई है। कपिल सिंह ने बताया कि जुर्माने की रकम इन फर्मों के बिल भुगतान से कटौती करके की जाएगी। उन्होंने रखरखाव के इन कार्यों को 15 दिन में दुरुस्त न करने पर सर्विस लेवल एग्रीमेंट के अनुसार कार्रवाई किए जाने की चेतावनी दी है।
—————–
फर्म का नाम –जुर्माने की रकम
————————————–
1. सरन एंड कंपनी –3 लाख रुपये
2. गार्डन पैराडाइस– 75 हजार रुपये
3. इंदर सिंह –20 हजार रुपये
4. ग्रीनवेस कॉन्ट्रैक्टर– 25 हजार रुपये
5. कीन एंड कोर डेवलपर्स– 25 हजार रुपये
6. विनायक एक्सपो एम प्लाजा –70 हजार रुपये
7. शिवम कैटर्स– 10,500 रुपये
8. जय दुर्गा कंस्ट्रक्शन –20 हजार रुपये
9. देवा नर्सरी एंड फार्म –20 हजार रुपये

यह भी देखे:-

कृषि कानूनों का विरोध: दिल्ली की सीमाओं पर नौ माह से डटे किसान, आज से दो दिवसीय अधिवेशन
यूपी विधानसभा चुनाव : तैयारियों में जुटा निर्वाचन आयोग, कम मतदान वाली सीटों के लिए बनाया गया प्लान
नकली नोट का धंधा करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार
हौंडा से निकाले गए कर्मचारियों का प्रदर्शन
कासना व्यापारियों ने समस्या को लेकर सीईओ ग्रेटर नोएडा से की मुलाकात
यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में दुनिया करेगी उत्तर प्रदेश के 'क्राफ्ट, कुज़ीन और कल्चर' का साक्षात्कार: म...
भारत की अफसर बिटिया, जिसने इमरान को मुंहतोड़ जवाब दिया
Tata Sons इस कंपनी में ले रहा बड़ी हिस्‍सेदारी, 1000 करोड़ से ऊपर की है डील
डीएम मनीष कुमार वर्मा ने इंद्रप्रस्थ ग्लोबल स्कूल नोएडा को प्लास्टिक का प्रयोग कम करने के लिए प्रशस्...
ग्रेटर नोएडा में भारतीय नववर्ष स्वागत उत्सव की तैयारियां पूरी
आत्मनिर्भर नारी शक्ति : PM मोदी आज करेंगे कृषि सखी चंपा सिंह से बात
दर्दनाक हादसा: बेलगाम रोडवेज बस ने कम्पनी कर्मचारियों को रौंदा, 4 की मौत, 3 घायल
दनकौर में  कुड़ा-घर को हटाए जाने को लेकर‌ किसान एकता संघ ने सौंपा ज्ञापन 
पीड़ित परिवार को न्याय और सुरक्षा मुहैया कराना प्रदेश सरकार की जिम्मेदारी है : धीरेन्द्र सिंह
शारदा युनिवर्सिटी में औद्योगिक महाकुम्भ का आयोजन , स्टार्ट-अप परियोजनाएं हुई पेश
अग्रवाल समाज ने हवन व सुंदर कांड से किया वातावरण को शुद्ध, होली मिलन समारोह रद्द होने के बाद लिया नि...