समाजवादी अधिवक्ता सभा के नवनियुक्त प्रदेश सचिव का हुआ स्वागत
ग्रेटर नोएडा:- शुक्रवार को जनपद न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं ने समाजवादी अधिवक्ता सभा के नवनियुक्त प्रदेश सचिव वरिष्ठ अधिवक्ता एडवोकेट रामसरन नागर का फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर उपस्थित अधिवक्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज निरकुंश भाजपा सरकार जनता के लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन कर रही है और तानाशाही रवैया अपनाते हुए लोकतंत्र की हत्या कर रही है। उन्होंने कहा कि समाजवादी अधिवक्ता सभा गरीबों शोषित और वंचितों को निशुल्क विधिक सहायता उपलब्ध कराएगी। इस मौके पर मुख्य रूप से समाजवादी अधिवक्ता सभा के जिला अध्यक्ष विनीत यादव, मुकेश सिसोदिया, विपिन नागर, अजय शर्मा, सुनील नागर, राकेश गौतम, रामकुमार चौधरी, अजय यादव उपेंद्र यादव, कुलदीप यादव आदि उपस्थित रहे