गाइडलाइंस का उल्लंघन करने पर पुलिस ने 4 डीजे सीज किए
गाइडलाइंस का उल्लंघन करने पर पुलिस ने 4 डीजे सीज किए
दनकौर(ख़ालिद सैफी):दनकौरक्षेत्र में स्थित शादी समारोह में गुरुवार की रात तेज आवाज में बज रहे 4 डीजे को सीज किया है। पुलिस का कहना है कि प्रदेश सरकार द्वारा डीजे बजाने को लेकर बनाई गई गाइडलाइंस के बाद भी डीजे संचालकों द्वारा तेज आवाज में डीजे बजाए जा रहे थे। जिसके चलते पुलिस ने डीजे को अपने कब्जे में लेकर सीज किया है।
दनकौर कोतवाली प्रभारी राधा रमण सिंह ने बताया कि कई दिन पहले प्रदेश सरकार द्वारा डीजे, मंदिर और मस्जिद समेत अन्य धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर बजाने को लेकर गाइडलाइंस जारी की गई थी। साथ ही पुलिस ने डीजे संचालकों को नोटिस भी जारी किया था। उसके बावजूद भी गुरुवार की रात एक समारोह में डीजे ज्यादा तेज आवाज में बजाए जा रहे थे। जिसकी वजह से लोगों को परेशानी हो रही थी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर डीजे को कब्जे में लेकर सीज किया है। उनका कहना है कि आगे भी यह कार्रवाई ऐसे ही की जाएगी।