यमुना एक्सप्रेसवे सर्विस रोड : टायर फटने से जायलो पलटी , चार छात्रों की दर्दनाक मौत
ग्रेटर नोएडा : दनकौर कोतवाली क्षेत्र के नोएडा यूनिवर्सिटी के सामने जायलों कार का टायर फटने के कारण तेज रफ्तार कार पलट गई। इस हादसे में मौके पर ही चार छात्रों की मौत हो गई जबकि पांच छात्र छात्राओं को गंभीर चोटे आई हैं। राहगीरों ने घायल छात्र छात्रओं को कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया । मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक छात्रों के परिजनों को घटना की जानकारी दी और शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
दनकौर कोतवाली क्षेत्र के नोएडा यूनिवर्सिटी के सामने एक कैब के पलटने के कारण गलगोटिया यूनिवर्सिटी के तीन छात्रों की मौके पर मौत हो गई जबकि एक छात्र की मौत अस्पताल ले जाते समय रास्ते हो गई। छह छात्र और छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गए। गलगोटिया यूनिवर्सिटी के सभी छात्र मनोचिकित्सा विज्ञान की अतिरिक्त कक्षाएं कर के वापस कार में सवार हो कर अपने अपने घर जा रहे थे। उसी समय नोएडा यूनिवर्सिटी के सामने जायलों कार का अगला और पिछला टायर अचानक फट गया । टायर फटने के कारण तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा कर पलट गई।
कार के पलटने से कार सवार सलमान पुत्र मंजर यूसुफ निवासी कि एन्क्लेव आशियाना फुलवारी जिला पटना, बलराम पुत्र विजय चैधरी निवासी इंद्रा नगर हरीपुर जिला अररिया बिहार,तुषार पुत्र अनिल गुप्ता निवासी बीटा दो ग्रेटर नोएडा, की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। तीसरे छात्र आयुष दास पुत्र विनोद दास निवासी ,विवेक बिहार नई दिल्ली की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल छात्र शरीफ, जयेश, छात्राएं वैशाली, सौम्या को कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका ईलाज चल रहा हैं। मामूली रूप से घायल छात्रओं सिमरन और प्रेरणा को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
सीओ – 2 ग्रेटर नोएडा पियूष कुमार ने बताया कि कार के दोनो टायर फटने के कारण ये दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें चार छात्रों की मौत हुई हैं बाकि के कार सवार लोगों का कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।
देखें VIDEO , जाइलो का टायर फटा , चार छात्रों की दर्दनाक मौत