शिक्षा मंत्री प्रधान से मिले डीयू के छात्र, ओपेन बुक परीक्षा की उठाई मांग
दिल्ली विश्वविद्यालय के मुद्दे को लेकर पवन भड़ाना के नेतृत्व में छात्रों का एक समूह शिक्षा मंत्री से मुलाक़ात कर ओपन बुक परीक्षा की मांग उठाई। छात्रों की परेशानियों से अवगत कराते हुए छात्रों ने एक ज्ञापन शिक्षा मंत्री को सौंपा। छात्रों का कहना है उनकी कक्षाएं ऑनलाइन मोड में हुई है और ऑफलाइन के नोटिफिकेशन के बावजूद भी 80% कक्षाएं ऑनलाइन मोड में हो रही है। अध्यापक द्वारा ऑनलाइन या ऑफलाइन कक्षा लेना संतोषजनक नहीं है।
इसी मुद्दे को लेकर आज दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों का एक समूह पवन भड़ाना के नेतृत्व में शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान से मिलने गया | पवन भड़ाना ने दिल्ली युनिवर्सिटी के छात्रों के साथ होने वाले डिस्क्रिमशन पर चर्चा की. उन्होंने बताया कि करीब 60-70 % सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑनलाइन एग्जाम करा रही है तो दिल्ली यूनिवर्सिटी OBE क्यों नहीं करा रही।
पवन भड़ाना इस सम्बन्ध में प्रूफ पेश करते हुए बताया कि अभी तक दिल्ली विश्वविद्यालय में ऑनलाइन क्लासेज चल रही है जबकि फरवरी से आफलाइन क्लासेज का नोटिफिकेशन जारी किया गया था।
पवन भड़ाना ने शिक्षा मंत्री से चर्चा करते हुए जानकारी दी बहुत से छात्र ऐसे हैं जिन्होंने कोरोना काल में अपने पेरेंट्स को खो दिया जिसके उपरान्त उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। ऐसे छात्र दिल्ली मे रहकर हॉस्टल का रेंट देने में सक्षम नहीं है। अगर ऑफलाइन पेपर होते है तो बहुत सरे छात्रों के पेपर छूट जाएंगे।
उन्होंने बताया कि सोल(SCHOOL OF OPEN LEARNING) के छात्रों को अभी तक स्टडी मटेरियल तक नहीं दिया गया है वो बिना स्टडी मटेरियल के कैसे पेपर देंगे।
शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने छात्रों को आश्वस्त करते हुए कहा इस मुद्दे पर वो कुलपति से प्रमुखता से बात करेंगे और छात्रों के हित में होगा फैसला लिया जायेगा।
ग्रेटर नोएडा अल्फा- 1 के रहने वाले पवन भड़ाना के नेतृत्व में करीब करीब 10 -12 छात्र शिक्षा मंत्री से मिले जिसमें अश्वनी , दीपक , शिवम्, किरण, भानुप्रिया, अक्षित , वैभव , विश्वा , बाबुल और साक्षी आदि उपस्थित रहे।