नेशनल डान्स स्पोर्ट्स चैम्पीयन्शिप में विक्की गौतम ने जीता स्वर्ण पदक, हरिद्वार में हुए सम्मानित
नेशनल डान्स स्पोर्ट्स चैम्पीयन्शिप में विक्की गौतम ने जीता स्वर्ण पदक व भारत के लिए इंटर्नैशनल से स्वर्ण पदक लाने के बाद हुआ सम्मान उनका हरिद्वार में अयोजित नैशनल डान्स स्पोर्ट्स चैम्पीयन्शिप में ( कर्नाटक , गोवा , मुंबई , जम्मू कश्मीर , माध्य प्रदेश , उतर प्रदेश व अन्य राज्य के बच्चो ने लिया भाग जिनमे विक्की गौतम ने स्वर्ण पदक किया अपने नाम 9 व 10 अप्रैल को हरिद्वार के टाउन हॉल में हुई अयोजित ।
विक्की गौतम ने बताया की मेने इंटर्नैशनल डान्स स्पोर्ट्स चैम्पीयन्शिप में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता था | जिसके लिए मुझे हरिद्वार में किया सम्मानित |
11 साल से विक्की गौतम डान्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन से जुड़े हुए है । उन्होंने बताया की 2013 जब उन्होंने अपनी ज़िंदगी का पहला डान्स पर्फ़ोर्मन्स किया तब उन्हें कोई नही जनता था | डान्स स्पोर्ट्स असोसीएशन ने दी एक अग़ल ही पहचान ओर नाम दिया है।