सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम सुहास एल  वाई  ने सुनी जनता की शिकायत , समस्याओं का  त्वरित निस्तारण कराना उद्देश्य 

  • प्रदेश के  मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप जनता की शिकायतों का त्वरित एवं गुणवत्ता के साथ निस्तारण कराने के उद्देश्य से जनपद की तीनों तहसीलों में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न।
  • आयोजित तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 86 शिकायतें हुई दर्ज, 12 शिकायतों का विभागीय अधिकारियों के माध्यम से मौके पर कराया गया निस्तारण।
  • जिला अधिकारी सुहास एल वाई ने जेवर तहसील में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जनता की समस्याओं का किया अनुश्रवण।

गौतम बुद्ध नगर 16 अप्रैल, 2022

उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा के अनुरूप जन सामान्य की शिकायतों एवं समस्याओं का त्वरित गति के साथ निस्तारण संभव कराने के उद्देश्य से आज जनपद की तीनों तहसीलों में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न हुआ। जनपद की तीनों तहसीलों में कुल 86 शिकायतें दर्ज हुई, जिसके सापेक्ष 12 शिकायतों का निराकरण विभागीय अधिकारियों के द्वारा मौके पर ही सुनिश्चित किया गया। जिला अधिकारी सुहास एल वाई के द्वारा जेवर में पहुंचकर तहसील संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता की गई। आयोजित तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में जन सामान्य के द्वारा कुल 37 शिकायतें विभिन्न विभागों से संबंधित दर्ज कराई गई, जिसके सापेक्ष 4 शिकायतों का निराकरण विभागीय अधिकारियों के द्वारा मौके पर ही सुनिश्चित किया गया। इस अवसर पर जिला अधिकारी सुहास एल वाई ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनता की शिकायतों एवं समस्याओं के निराकरण को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार एवं शासन गंभीर है। उन्होंने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में जिन विभागों से संबंधित जनता की शिकायतें दर्ज हो रही हैं। सभी संबंधित अधिकारीगण गंभीरता के साथ तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें और मौके पर जाकर संबंधी शिकायतों का निराकरण सुनिश्चित कराएं ताकि संबंधित पोर्टल पर शिकायतों को ऑनलाइन किया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि शिकायतकर्ता को भी संबंधित विभागीय अधिकारियों के द्वारा निस्तारण के दौरान उपस्थित रखा जाए ताकि सभी शिकायतों का निराकरण गुणवत्ता परक रूप से सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने कहा कि तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में दर्ज शिकायतों की मानिटरिंग उत्तर प्रदेश शासन स्तर से सुनिश्चित की जा रही है। अतः सभी अधिकारियों के द्वारा दर्ज शिकायतों का निराकरण पूर्ण गंभीरता के साथ कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर ए0डी0एम0 एल0ए0 बलराम सिंह, उप जिलाधिकारी जेवर रजनीकांत, अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण एवं ए0सी0पी0 रूद्रप्रताप सिंह तहसील संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर उपस्थित रहे। इसी प्रकार दादरी तहसील में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वंदिता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न हुआ, जहां पर कुल 40 शिकायतें जनता के द्वारा दर्ज कराई गई जिसके सापेक्ष विभागीय अधिकारियों के माध्यम से 6 शिकायतों का निराकरण मौके पर ही सुनिश्चित किया गया। सदर तहसील में अपर जिलाधिकारी प्रशासन डाॅ नितिन मदान की अध्यक्षता में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। यहां पर जनता के द्वारा कुल 9 शिकायतें विभिन्न विभागों से संबंधित दर्ज कराई गई, जिसके सापेक्ष विभागीय अधिकारियों के माध्यम से 02 शिकायतों का निराकरण मौके पर ही सुनिश्चित किया गया। राकेश चैहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।

यह भी देखे:-

जलपुरा में तालाब की जमीन पर अतिक्रमण को हटाया
भाजपा कार्यकर्ताओं ने बिसरख मंडल में किया सघन जनसंपर्क
Upsida साइट सी में भव्य रूप में मनाया गया पराक्रम दिवस, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस को दी गई आदरपूर्ण श्...
शासन के निर्देशानुसार नकलविहीन बोर्ड परीक्षा होगी संपन्न-डीएम बी.एन. सिंह
10वें एवेन्यू में हुआ सैकड़ों लोगों का निःशुल्क टीकाकरण
योग और स्वास्थ्य: वज्रासन, बता रहे हैं योग गुरु ऋषि वशिष्ठ
पूर्व मंत्री एवं सपा के राष्ट्रीय सचिव जावेद आब्दी का सपा कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत
समसारा विद्यालय ने भूटान के शैक्षिक प्रतिनिधिमंडल का स्वागत कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तकनीकी शिक्षा म...
नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में ग्रेटर नोएडा के खिलाड़ियों ने जीते सभी पदक
ईवी इंडिया एक्सपो 2024 का भव्य समापन: नवाचार और स्थिरता की ओर एक नई शुरुआत
किसानों ने किया अन्ना सत्याग्रह रथ यात्रा का स्वागत
जिला गौतम बुद्ध नगर की ताइक्वांडो टीम लखनऊ राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए रवाना
उत्तराखंड समिति ने निर्धनों में कम्बल एवं गर्म कपड़े बांटकर मनाया क्रिसमस डे
नई शिक्षा नीति छात्र-केंद्रित है, मूल्य आधारित है और नवाचार के लिए छात्रों को प्रेरित करेगी
ईएमसीटी द्वारा 170 बच्चों को वितरित की गई शैक्षिक सामग्री की किट्स
दनकौर में अग्रवाल महासभा की बैठक आयोजित हुई