ऑक्सफोर्ड स्कूल में संविधान निर्माण का हुआ मंचन
ग्रेटर नोएडा: भारतीय संविधान के नायक बाबा साहेब डा0 भीमराव अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर सिरसा स्थित ऑक्सफोर्ड ग्रीन पब्लिक स्कूल में एक नाटिका का मंचन किया गया जिसमें दर्शाया गया कि संविधान के निर्माण के पश्चात कैसे उसे अंगीकार किया गया।
विद्यालय के सामाजिक विज्ञान विभाग के प्रमुख यतेन्द्र कुमार मलिक तथा शिवानी के मार्गदर्शन तथा निर्देशन में प्रस्तुत इस नाटिका में दर्शाया गया कि किस प्रकार सभा के द्वारा संविधान को लागू किया गया ।
इस नाटिका में विद्यार्थियों ने संविधान सभा के सदस्यों की भूमिका निभाई। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती मीनाक्षी बांगर ने विद्यार्थियों को अम्बेडकर जयंती, गुड फ्राइडे तथा बैसाखी की शुभकानाएं दीं।