विशाल भजन संध्या के साथ सूरजपुर में प्राचीन कालीन ऐतिहासिक बाराही मेला-2022 का आगाज
सूरजपुर में प्राचीन ऐतिहासिक बाराही मेला-2022, कोविड-19 महामारी के अंरातल के बाद फिर आज से शुरू हो चुका है। प्रातः 10 बजे (यज्ञ) हवन किया गया तथा सांय 4.30 बजे शिव मंदिर मेला समिति के अध्यक्ष चौ0 धर्मपाल भाटी ने ध्वजारोहण कर बाराही मेले का शुभारंभ किया। बाराही मेला उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए चौ0 धर्मपाल भाटी ने कहा कि सूरजपुर में हर वर्ष लगने वाला प्राचीन बाराही मेला आज गुरूवार से शुरू हो रहा है, जो 26 अप्रैल 2022 तक संपन्न होगा। मेले में खानपान व सामान के लगभग 200 स्टाल लगाए गए है। बच्चों के मनोरंजन के लिए कठपुतली शो, नट कला,मौत का कुआ, चार पोल सर्कस जादूगर शो और विभिन्न प्रकार के झूले लगाए गए हैं। 12 दिवसीय इस बाराही मेले मेंं शाम को स्थानीय लोक कलाकारों द्वारा रागिनी प्रस्तुत की जाएंगी। गुरूवार को ध्वाजारोहण के बाद रात्रि को विशाल भजन संध्या धर्मवीर एंड पार्टी सूरजपुर, बीर सिंह टाईगर एंड पार्टी झट्टा के द्वारा प्रस्तुत की गई। आरती के बाद भजन संध्या में कई तरह के भजनों की प्रस्तुति दी गई और जिससे महौल पूरी तरह से भक्तिमय हो गया। शुक्रवार,15 अप्रैल-2022 को मनोज कसाना दीपा चौधरी एंड पार्टी के लोक कलाकारों द्वारा रागनियां प्रस्तुत की जाएंगी। शिव मंदिर मेला समिति महासचिव ओमवीर बैंसला ने बताया कि 15 अप्रैल-2022, शुक्रवार को बाराही मेला विधिवत शुरू हो जाएगा। इस दिन ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्रधिकरण के मुख्य कार्यापालक अधिकारी नरेंद्र भूषण, पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर आलोक सिंह और जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर सुहास एल.वाई दीप प्रज्जवलित कर बाराही का विधिवत उद्घाटन करेंगें, तत्पश्चात मनोज कसाना दीपा चौधरी एंड पार्टी के लोक कलाकारों द्वारा रागनियां प्रस्तुत की जाएंगी। बाराही मेला समिति मीडिया प्रभारी मूलचंद शर्मा ने बताया कि 12 दिवसीय इस बाराही मेले मेंं शाम को स्थानीय लोक कलाकारों द्वारा रागिनी प्रस्तुत की जाएंगी। बाराही मेले में साफ सफाई की विशेष व्यवस्था की गई है। बच्चों के मनोरंजन के लिए कठपुतली शो, नट कला,मौत का कुआ, चार पोल सर्कस जादूगर शो और विभिन्न प्रकार के झूले लगाए गए है। इस बार मेले में एक कदम स्वच्छता ओर- स्वच्छ भारत अभियान और बेटी बचाओ- बेटी पढाओं मुख्य थीम है। कार्यक्रम में इस मौके परं डा0 धनीराम देवधर, श्रीचंद भाटी, बिजेंद्र ठेकेदार, भोपाल ठेकेदार, विनोद भाटी, बिजेंद्र सिंह आर्य, रवि भाटी, राजवीर शर्मा, विनोद पंडित तेल वाले, भूदेव शर्मा, पवन जिंदल, लीलू भगतजी आदि गणमान्यजन उपस्थित रहे।———————————————————-