भाजपा ने सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाया आंबेडकर जयंती,केन्द्रीय मंत्री महेन्द्र नाथ पांडेय कार्यक्रम में शामिल हुए
ग्रेटर नोएडा : जनपद गौतमबुद्ध नगर में भारतीय जनता पार्टी ने सभी मंडलों में बाबा भीमराव अंबेडकर जयंती को धूमधाम से मनाया। ग्रेटर नोएडा में भीमराव आंबेडकर जयंती के अवसर पर सामाजिक समरसता दिवस के रूप में एक विचार गोष्ठी का आयोजन आई,आई,एम,टी कॉलेज में किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री महेंद्रनाथ पांडे मौजूद रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजय भाटी ने की कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री दीपक भारद्वाज ने किया। केंद्रीय मंत्री महेंद्रनाथ पांडे ने विचार गोष्ठी में बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की जीवन शैली से जुड़ी हुई बातो का जिक्र करते हुए सभा को संबोधित किया। सामाजिक समरसता गोष्ठी को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे ने कहा कि आज पूरे भारत में सामाजिक समरसता के रूप में बाबा भीमराव अंबेडकर जी की जयंती को भी मनाया जा रहा है। हम को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने संघर्ष करते हुए अपने जीवन को शिखर तक पहुँचाया अपने परिश्रम से संविधान के रचयिता से सब कुछ सम्मान देने का कार्य उन्होने किया। इस मोके पर एमएलसी शिक्षक श्रीचंद शर्मा, पूर्व मंत्री नवाब सिंह नागर, पूर्व मंत्री हरीशचंद्र भाटी , बिजेंद्र नागर, आशीष वत्स, जगभूषण गर्ग ,गजेन्द्र मावी सेवानंद शर्मा राहुल पंडित बिजेंद्र भाटी, विजय गौतम,राकेश गौतम,दीपक भारद्वाज, कर्मवीर आर्य, धर्मेन्द्र कोरी राज नागर, ओमपाल भाटी, विजय गोतम, पवन नागर सतपाल शर्मा रजनी तोमर बी पी पाल महेश शर्मा अनिता गौतम अजय निगम सुनील शर्मा मौजूद रहे।