ग्रैड्स इंटरनेशनल स्कूल में स्नातक दिवस समारोह
ग्रैड्स इंटरनेशनल स्कूल, ग्रेटर नोएडा ने अपना चौथा दीक्षांत समारोह मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि प्रो. श्वेता आनंद, डीन, गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय और विशिष्ट अतिथि डॉ. अभिलाषा गौतम, प्रधानाचार्या, आर्मी इंस्टीट्यूट आफ एजूकेशन के अभिनंदन के साथ हुई। सत्यम कॉलेज ऑफ एजुकेशन की प्रधानाचार्या, डॉ. विनीता अग्रवाल और हिंदुस्तान टाइम्स की पत्रकार सुश्री अशनी धवार भी इस अवसर पर उपस्थित थीं।
इसके बाद ग्रैड्स इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसिपल सुश्री अदिति बासु रॉय द्वारा एक प्रेरक और उत्साहजनक भाषण दिया गया। सुश्री बसु रॉय ने महामारी की अवधि के दौरान स्कूली शिक्षा पर अपनी अंतर्दृष्टि और ज्ञान को दर्शाया।
ग्रैड्स इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने एक सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसमें भाषण, कविता पाठ और एक नाटिका शामिल था। ग्रैड्स इंटरनेशनल के सांस्कृतिक विभाग ने रवींद्रनाथ टैगोर के नृत्य नाटक चांडालिका का एक अंश प्रस्तुत किया; जो भगवान बुद्ध के शिष्य आनंद के प्रभाव से एक अछूत लड़की के सामाजिक समावेश की कहानी कहता है।
इस नाटक के द्वारा डॉ. बी.आर. अंबेडकर की 131वीं जंयती पर उनके लिए श्रद्धांजलि अर्पित किया । यूकेजी, पांचवीं और आठवीं कक्षा के बच्चों को स्कूल के निर्देशिका डॉ रोया सिंह द्वारा प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन प्रिंसिपल सुश्री अदिति बासु रॉय के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।