शराब के लिए पैसे नहीं देने पर पत्नी की हत्या ! जांच में जुटी पुलिस
ग्रेटर नोएडा : थाना दनकौर क्षेत्र के अंतर्गत गाँव दादूपुर में देर रात एक व्यक्ति ने शराब के लिए रूपये न देने पर पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। आज तड़के पुलिस वारदात की जानकती मिली। सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना प्रभारी सुधीर कुमार सिंह ने बताया आज सुबह 4:00 बजे पुलिस को सूचना मिली कि दादूपुर गांव में एक महिला की हत्या हो गई है। सूचना मिलते ही पुलिस फ़ोर्स मौके पर पहुँच गया।
बातचीत के दौरान पता चला बिना है जिसको उसके पति सुनील ने मौत के घाट उतार दिया। है परिजनों के मुताबिक देर रात शराब के रुपये को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था। सुनील ने बिना की जमकर पिटाई कर दी। हो सकता है पीटने की बाद बिना की गला दबा कर हत्या कर दी गई हो। पुलिस इस बात की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या की वजह का खुलासा हो पाएगा।