बिसरख पुलिस के हत्थे चढ़े तीन नटवरलाल, जानिए कैसे ठगी करते थे

ग्रेटर नोएडा वेस्ट बिसरख पुलिस ने 3 नटवरलाल को किया गिरफ्तार। तीनों आरोपी भोली भाली जनता से छोटे नोट लेकर बड़े नोट का कमीशन का लालच देने के नाम पर ठगी कर करते थे। 2000000 के बदले 2500000 देने का लालच दिया था। इन नटवरलालओ ने कुछ दिन पहले एक व्यक्ति से ₹2000000 लिए थे। उसके बदले बैग के अंदर कागज भरकर पीड़ित को दे दिए थे। आरोपी मौके से फरार हो गए थे। बिसरख पुलिस ने तीन नटवरलाल को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 2000000 रुपए नगद बरामद किए गए हैं।

*प्रेस विज्ञप्ति*

*कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस का सराहनीय कार्य*

*थाना बिसरख पुलिस द्वारा कमीशन का लालच देकर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर 03 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 25 लाख 50 हजार रुपये नगद व घटना में प्रयुक्त कार बरामद।*

दिनांक 07.04.2022 को थाना बिसरख पुलिस द्वारा कमीशन का लालच देकर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 03 अभियुक्त 1.हर्षद उर्फ महेश पुत्र बीका भाई 2.पवन कुमार पुत्र ओमप्रकाश 3.अरविन्द कुमार पुत्र तुलसी राम को थाना क्षेत्र के चेरीकाउन्टी सोसाइटी के सामने से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से 25 लाख 50 हजार रुपये नगद व फोर्ड ईको स्पोर्टस कार रजि नं0 डीएल 10 सीएफ 7386 बरामद की गई है।

*अपराध करने का तरीकाः*

दिनांक 01.04.2022 को थाना बिसरख पर वादी रोहित कुमार पुत्र शिव कुमार द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना बिसरख पर मु0अ0सं0 178/2022 धारा 420/406 भादवि पंजीकृत किया गया था जिसमे अभियुक्तों द्वारा वादी को बहला-फुसलाकर 20 लाख रूपये हडप लिए गए थे। अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम आम जनता के लोगों से एक लाख रूपये के बदले दस प्रतिशत कमीशन का लालच देकर बडे नोट के बदले छोटे नोट देते थे व उससे ज्यादा धनराशि पर कमीशन की प्रतिशतता को बढ़ा देते थे और जब तक उन्हे हम पर पूर्ण विश्वास न हो जाये तब तक कमीशन पूरी तरह देते थे व कमीशन बढ़ाने का लालच देकर बडी धनराशि लेते थे और जैसे ही बडी धनराशि मिलती थी हम लोग उसके बदले मे खाली बैग मे कागज भरकर वापस कर मौके से फरार हो जाते थे। आज से पहले हम एनसीआर क्षेत्र मे काफी लोगों के साथ धोखाधडी कर चुके है।

*अभियुक्तों का विवरणः*

1.हर्षद उर्फ महेश पुत्र बीका भाई टाक निवासी भागवाडी, थाना कालियाबिन्द्र, जिला भावनगर, गुजरात वर्तमान पता- टावर 10,एग्जोटिका ड्रीम विले, गौरसिटी-02, थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर।
2.पवन कुमार पुत्र औमप्रकाश निवासी कस्बा व थाना ऐका, जिला फिरोजाबाद, वर्तमान पता- टावर 10,एग्जोटिका ड्रीम विले, गौरसिटी-02, थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर।
3.अरविन्द कुमार पुत्र तुलसी राम निवासी-गाँव विजयपुरा भीकनपुर, थाना मटसैना, जिला फिरोजाबाद वर्तमान पता-ईको विपेज-01, थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर।

*फरार अभियुक्त का विवरणः*

गुड्डू खान पुत्र बसीर निवासी छलेरा, सेक्टर-44, नोएडा, थाना सेक्टर-39, गौतमबुद्धनगर।

*पंजीकृत अभियोग का विवरणः*

मु0अ0सं0 178/2022 धारा 420/406/411 भादवि थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर।

*बरामदगी का विवरणः*

1.25 लाख 50 हजार रुपये नगद।
2.फोर्ड ईको स्पोर्टस कार रजि नं0 डीएल 10 सीएफ 7386

*मीडिया सेल*
*पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।*

यह भी देखे:-

सड़क किनारे मिली मैनेजर की लाश, लूट का विरोध करने पर हत्या की आशंका
चोरी के वाहन में शराब की तस्करी , चार बदमाश गिरफ्तार 
तीन पशु तस्कर पुलिस एनकाउंटर में घायल
नोएडा थाना 20 पुलिस के हत्थे चढ़े शराब तस्कर
कंपनी मालिक पर महिला ने लगाए गंभीर आरोप
पेरिफेरल एक्सप्रेस वे से डीजल के लूटेरे गिरफ्तार
सनसनीखेज खुलासा , सुपारी देकर कलयुगी बेटे ने पिता की कराई हत्या, गिरफ्तार
फर्जी नेताओं के खिलाफ भाजपा कराएगी एफआईआर, धौंस देने वाले कथित नेता को पुलिस ने भेजा जेल
बुजुर्ग व्यक्ति और उसके परिवार के ऊपर तेजाब डालकर हत्या करने की धमकी, मुकदमा दर्ज
दोस्तों के साथ मिलकर छात्रा ने रची थी खुद के अपहरण की कहानी , पुलिस-एसटीएफ ने किया पर्दाफाश 
बदमाशों के हौसले बुलंद , शराब कलेक्शन एजेंट से हथियार की नोंक पर लूट
9 वीं कक्षा का छात्र चल रहा था वाहन चोरी का गैंग, दो गिरफ्तार
UPDATE : यमुना प्राधिकरण के डीजीएम प्रोजेक्ट गिरफ्तार
मनी एक्सचेंजर को बहाने से बुलाकर लूट
नाबालिग के साथ रेप मामले में मुकदमा दर्ज, आरोपियों को तलाश रही पुलिस
गैंगस्टर एक्ट में फरार आरोपी चढ़ा बिसरख पुलिस के हत्थे