महिला उन्नति संस्थान गृह लक्ष्मी सम्मान का आयोजन
महिला उन्नति संस्था द्वारा नवरात्र के अवसर पर चलाए जा रहे नौ दिवसीय महिला जागरूकता एवं सम्मान कार्यक्रम के अंतर्गत आज नोएडा महानगर इकाई द्वारा नोएडा के सेक्टर 19 स्थित सतातन धर्म मंदिर में “गृह लक्ष्मी सम्मान” कार्यक्रम आयोजित किया सम्मान कार्यक्रम में संस्था सदस्यों ने घरेलू महिलाओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया । महिलाओं को सम्मानित करते हुए नोएडा महानगर अध्यक्ष वंदना शर्मा ने बताया कि घरेलू महिलाओं को सम्मान देने के उद्देश्य से संगठन ने घरेलू महिलाओं को “गृह लक्ष्मी सम्मान” से सम्मानित करने का अभियान चलाया हुआ है जिसे समय समय पर भिन्न भिन्न गांवो में जाकर घरेलू महिलाओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया जाता है ताकि लोगों को घरों में रहकर 24 × 7 कार्य करने वाली महिलाओं के योगदान का एहसास कराया जा सके और लोग उन्हें भी वही सम्मान दे जो एक कामकाजी महिला को दिया जाता है, इस अवसर पर मीना देवी, कनक लता आदि सदस्य मौजूद रहे।