गौतमबुद्ध नगर : डीएम सुहास एल वाई  ने विकास कार्यों की समीक्षा की. कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश 

उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप विकास कार्याे में गतिशीलता लाने के उद्देश्य से आज जिलाधिकारी सुहास एल0वाई0 ने कलैक्ट्रेट के सभागार में शासन की महत्वपूर्ण प्राथमिकता वाले विकास कार्यो की समीक्षा करते हुये समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि जन कल्याण कार्यक्रम जिन विभागीय अधिकारियों के माध्यम से संचालित किए जा रहे हैं उनका व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार सुनिश्चित करते हुए सरकार की मंशा के अनुरूप पात्र लाभार्थियों तक सरकार की संचालित योजनाओं का लाभ पहुंचाने की सकारात्मक कार्यवाही अधिकारियों के द्वारा की जाए एवं विभागों के माध्यम से जो जन कल्याण के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, उन्हें समयबद्धता के साथ पूर्ण करने की कार्यवाही की जाए तथा सभी कार्यों में मानकों का विशेष ध्यान रखा जाए।

जिलाधिकारी ने कहा कि शासन के महत्वपूर्ण प्राथमिकता वाले विकास कार्यक्रमों के 37 बिन्दुओं कि जो समीक्षा की जा रही है उसमें जिन विभागीय अधिकारियों की रेड श्रेणी आ रही है उनके द्वारा और अधिक विशेष प्रयास करते हुए प्रगति बढ़ाते हुए यह सुनिश्चित किया जाए कि उनके विभाग की श्रेणी ग्रीन बन सके। उन्होंने साथ ही समस्त विभागीय अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि सभी अधिकारियों के द्वारा प्रतिदिन अपने कार्यालय में जनसामान्य से मिलने का समय निर्धारित करते हुये जनसामान्य से मिलकर उनकी समस्याओं का अनुश्रवण करते हुये उनकी समस्याओं का शासन की मंशा के अनुरूप समयबद्धता के साथ गुणवत्तापरक रूप से निस्तारण करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जायें, ताकि प्रदेश सरकार की कार्यशैली से जनसामान्य में प्रदेश सरकार के प्रति एक सकारात्मक संदेश जा सकें।

जिलाधिकारी के द्वारा वित्त, लघु सिंचाई एवं भूगर्भ जल, राजस्व, भूतत्व एवं खनिकर्म, सिंचाई एवं जल संसाधन, उर्जा, लोक निर्माण, कृषि, पशुधन, चिकित्सा स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण, पंचायती राज, नगर विकास, ग्राम्य विकास, खाद्य एवं रसद, मत्स्य, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण, समाज कल्याण, पिछड़ा वर्ग कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार, वन, बेसिक शिक्षा आदि विभागों के विकास कार्यो की समीक्षा की गयी। उन्होंने समीक्षा के दौरान श्रम विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि उनके श्रम विभाग के माध्यम से श्रमिकों के हितार्थ चलायी जा रही महत्वकांक्षी योजनाओं का लाभ श्रमिकों तक पहुचाने के लिए अभियान चलाकर ज्यादा से ज्यादा श्रमिकों का पंजीकरण कराने की कार्यवाही सुनिश्चित करे, ताकि प्रत्येक श्रमिक को शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके और उन्होंने कहा कि विशेषकर घरेलू सहायिकाओं का भी पंजीकरण अभियान चलाकर कर कराया जाये। जिलाधिकारी समस्त विभागीय अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि जिन भी विभागों में जनकल्याणकारी योजनायें संचालित है उनका समाचार पत्रों व अन्य माध्यमों सेे व्यापक प्रचार प्रसार कराया जायें, ताकि आम नागरिकों तक प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंच सकें। इस महत्वपूर्ण बैठक का सफल संचालन मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह के द्वारा किया गया।आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेन्द्र बहादुर सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी चमन शर्मा, अर्थ एवं संख्याधिकारी हेमन्त कुमार, जिला उद्यान अधिकारी शिवानी तौमर व अन्य विभागों के जिलास्तरीय अधिकारियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतमबुद्धनगर।

यह भी देखे:-

जानिए, दादरी स्वास्थ केंद्र में किस बात पर भड़की प्रदेश मंत्री रीता बहुगुणा जोशी
ग्रेटर नोएडा में ईडी की छापेमारी
सपाइयों ने मनाया मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन
जयकरण दादूपुर बने भारतीय किसान युनियन कृषक शक्ति  के जिला अध्यक्ष
डॉ. के.के. शर्मा बने रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर के नए अध्यक्ष
खोदना कलां की अवैध कालोनी पर चला ग्रेनो प्राधिकरण का बुल्डोजर, प्राधिकरण ने करीब 150 करोड़ रुपये की ...
एक क्लिक में जानें क्या है आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन , कैसे मिलेगा इसका फायदा
सीआरपीएफ परिसर में लगा उमंग मेला, जवानों ने लिया मेले का आनंद
आचरण शक्ति फाउंडेशन द्वारा आयोजित शिविर में छात्राओं ने सीखे आत्मरक्षा के गुर
किसानों की आबादी के प्रकरण जल्द निस्तारित होंगे: सीईओ
स्वदेशी कोरोना वैक्सीन : भारत की 'कोवैक्सीन' को आज मिल सकती है WHO से मंजूरी
रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा के रक्तदान शिविर में 20 यूनिट रक्त एकत्र हुआ
गौतमबुद्ध नगर पुलिस चौकी प्रभारियों के तबादले
BIG BREAKING: दर्दनाक लिफ्ट हादसे में चार और मजदूरों की मौत
AUTO EXPO 2018 : एक्सपोमार्ट में डीआईजी ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा
जेपी इंटरनेशनल स्कूल में वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन