सुमित गुर्जर एनकाउंटर मामले को लेकर सपा ने किया जोरदार प्रदर्शन
ग्रेटर नोएडाः तीन अक्टूबर को हुए सुमित एन्काउंटर की सीबाआई जांच की मांग को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को परी चैक पर जिला संगठन प्रभारी फकीर चंद नागर के नेतृत्व में जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुुए सुमित एन्कांउटर की सीबीआई जांच कराने और एन्काउंटर में शामिल पुलिसकर्मियों का नार्को टेस्ट कराने की मांग की।
इस मौके पर सपा के जिला संगठन प्रभारी फकीर चंद नागर ने कहा कि सूबे में भाजपा की सरकार जब से बनी है, पुलिस अपराधियों की तरह व्यहवार कर रही है और इस तरह की कार्यशैली से आम जनता में पुलिस का भय व्याप्त हो गया है। पुलिस अपराधियों को संरक्षण दे रही है और उनके स्थान पर निर्दोष लोगों को ईनामी बदमाश बताकर हत्या की जा रही है। सुमित गुर्जर एन्काउंटर के मामले में पुलिस की भूमिका संदिग्ध है, जिसकी जांच सीबाआई द्वारा होनी चाहिए और दोषी पुलिसकर्मियों को तत्काल बर्खास्त किया जाना चाहिए। जबतक सुमित गुर्जर के परिवार को न्याय नहीं मिल जाता समाजवादी पार्टी इस लड़ाई में उनके साथ रहेगी।
इस मौके पर मुख्य रुप से राजकुमार भाटी, नरेन्द्र नागर, सुधीर भाटी, सुनील भाटी, उधम पण्डित, नवीन भाटी, कर्मवीर गुर्जर, रामटेक कटारिया, निशान्त नागर, चै0 हसरूद्दीन, सुभाष भाटी, सुमित बैसोया, इमरान मेवाती, अनूप तिवारी, ललित यादव, गजेन्द्र भाटी, अरविन्द, सतीश नागर, गिरिराज, सोनू नागर, नरेन्द्र भाटी, अमित रघुवंशी, अंकुर भाटी, उमेश विकल, नीतिश नागर, अंकुर भाटी, रोहित भाटी, राजेन्द्र छावड़ा, बलेश्वर बाल्मिकि आदि मौजूद रहे।