गौतमबुद्धनगर जनपद में रेडीमेड गारमेंट्स कार्य से जुड़े व्यक्तियों के लिए एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण सहायता योजना संचालित।
गौतमबुद्धनगर 6 अप्रैल, 2022 : उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र गौतम बुद्ध ने जनपद में रेडीमेड गारमेंट्स से जुड़े व्यक्तियों का आह्वान करते हुए जानकारी दी है कि एक जनपद एक उत्पाद (ओडीओपी) वित्त पोषण योजनान्तर्गत जनपद में रेडीमेड गारमेन्टस कार्य से जुड़े इच्छुक व्यक्तियों के लिए उत्तर प्रदेश शासन ने ऋण की सुविधा प्रदान किये जाने के उददेश्य से एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण सहायता योजना संचालित की गयी है।
उन्होंने बताया कि जनपद के लिए चयनित उत्पाद रेडीमेड गारमेन्टस को बढ़ावा देने के लिए रेडीमेड गारमेन्टस के कपड़ो के निर्माण / सेवा / व्यवसाय के लिए स्वयं रोजगार स्थापित करने के लिए बैंको से वित्तीय सहायता प्राप्त करने के लिए इच्छुक युवक-युवतियां जिनकी आयु 18 से 40 वर्ष या अधिक है वह उद्योग/सेवा एवं व्यवसाय के लिए दिनांक 20-4-2022 तक ऑनलाइन www.diupmsme.upsdc.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण सहायता के तहत 25.00 लाख रुपए तक के ऋण पर 25 प्रतिशत, 50.00 लाख रुपए तक के ऋण पर 20 प्रतिशत एवं 50.00 लाख रुपए से अधिकतम ऋण धनराशि 2.00 करोड़ रुपए पर 10 प्रतिशत या अधिकतम 20.00 लाख रुपए तक का अनुदान दिया जायेगा।
उन्होंने यह भी बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदनकर्ता किसी भी बैंक का डिफाल्टर नहीं होना चाहिए और न ही उसे या उसके परिवार ने भारत सरकार/राज्य सरकार द्वारा संचालित किसी योजना में लाभ प्राप्त किया हो। इस योजना से संबंधित जानकारी के लिए इच्छुक व्यक्ति जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र गौतम बुध नगर कार्यालय के पटल सहायक के मोबाइल नंबर 9650605618 पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं