स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बैडमिंटन की प्रैक्टिस कर नंबर वन खिलाड़ी बने वंश
- ग्रेनो प्राधिकरण के सीईओ से मिलकर जताया आभार, सीईओ ने हर संभव मदद का दिया आश्वासन
- दो दिन बाद ऑल इंडिया चैंपियनशिप में लेंगे हिस्सा, एशियन व वर्ल्ड चैंपियनशिप की भी कर रहे तैयारी
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बैडमिंटन कोर्ट से बारीकियां सीख रहे वंश देव अंडर-15 कैटेगरी में देश के नंबर वन खिलाड़ी बन गए हैं। इस उपलब्धि पर पिता कपिल देव के साथ बुधवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण से दफ्तर में मिले। ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स में बैडमिंटन की प्रैक्टिस की सुविधा के लिए आभार जताया। सीईओ ने भी वंश को हर प्रैक्टिस के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है।
मूल रूप से मुजफ्फर नगर के रहने वाले वंश अपने परिवार के साथ सेक्टर डेल्टा वन में रहते हैं। 2017 में ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बैडमिंटन कोर्ट में पुलेला गोपीचंद एकेडमी से नेशनल टूर्नामेंट के इस सफर की शुरुआत की। कोविड के चलते एकेडमी बंद होने से थोड़ी दिक्कत भी आई, लेकिन उन्होंने प्रैक्टिस जारी रखी। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने जनवरी माह में बैडमिंटन की अस्थायी कोचिंग शुरू करा दी थी, जिसमें वंश भी बैडमिंटन की बारीकियां सीख रहे थे। बीते जनवरी माह में पंचकूला में नेशनल प्रतियोगिता हुई। फाइनल में वंश ने टूर्नामेंट का गोल्ड जीत लिया। इससे पहले वंश दो बार दिल्ली स्टेट के चैंपियन रह चुके हैं। अंडर-13 में देश के नंबर वन खिलाड़ी भी रहे हैं। दिल्ली के जीआर इंटरनेशनल स्कूल में नौवीं कक्षा के छात्र वंश ने अंडर-15 में देश के नंबर वन रैकिंग हासिल किया है। पिता कपिल देव ने बताया कि वंश हाल ही में बंगलुरू में शुरू हो रहे ऑल इंडिया बैडमिंटन चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे। इसमें जीतने पर वे वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर सकते हैं। एशियन चैंपियनशिप के लिए वे पहले ही क्वालीफाई हो चुके हैं। सीईओ से मुलाकात के दौरान कपिल देव ने प्राधिकरण के प्रति आभार जताते हुए कहा है कि प्राधिकरण की तरफ से बैडमिंटन की कोचिंग से उन्हें बहुत सहयोग मिला है।