हरलाल में दो दिवसीय मेगा जॉब फेयर कल 7 अप्रैल से
ग्रेटर नोएडा: नॉलेज पार्क प्रथम स्थित एच.आई.एम.टी. ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूटन्स, ग्रेटर नोएडा में कल से दो दिनों का (07 अप्रैल से 08 अप्रैल, 2022) मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है।
इस मेगा जॉब फेयर में मैनेजमेन्ट, आई.टी., लॉ, फार्मेसी, बायोटेक्नोलॉजी से सम्बन्धित करीब 40 से 50 कम्पनियां भाग ले रहीं हैं। जोकि सुबह 10ः00 बजे से आरम्भ हो जायेगा। इसमें हरलाल संस्थान के अलावा एन.सी.आर. क्षेत्र में स्थित महाविद्यालयों, संस्थानों एवं विवविद्यालयों में अध्ययनरत एम.बी.ए., एम.सी.ए., लॉ, फार्मा एवं बायोटेक्नोलॉजी के छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं। हरलाल में इन दो दिनों में करीब 1500 विद्यार्थीयों के जुड़ने की सम्भावना है। संस्थान के निदेाक प्रो0 डॉ0 टी0 दुहान ने बताया कि देा की प्रतिष्ठत मल्टीनेशनल कम्पनीयां एन.सी.आर. के छात्र-छात्रओं को अच्छे वेतनमान पर अपने यहां नियुक्त करना चाहती हैं। निदेाक ने एन.सी.आर. क्षेत्र में अध्ययनरत सभी छात्र-छात्राओं को दो दिवसीय मेगा जॉब फेयर में भाग लेने के लिये आमंत्रित किया है। अभ्यर्थियों के लिए www.himt.ac.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के अलावा संस्थान में ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन की भी व्यवस्था है।