नोएडा एसटीएफ के एनकाउंटर में घायल हुआ हत्यारा बदमाश,    लूट के दौरान व्यापारी पुत्र की हत्या की थी 

एसपी एसटीएफ राजकुमार मिश्रा ने बताया बीते  1 अप्रैल की रात  की रात में पिलखुवा हापुड़ में परचून के थोक विक्रेता की दुकान में लूट का प्रयास करते समय बदमाशों के द्वारा दो लोगों को चाकू और गोली मारकर घायल कर दिया था जिसमें अस्पताल में इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी। इस सनसनीख़ेज़ घटना का यूपी एसटीएफ के द्वारा आज  सफल अनावरण करते हुए घटना में शामिल बदमाश रोहित पुत्र जगपाल निवासी पिलखुवा को मुठभेड़ के दौरान पिलखुवा पुलिस के सहयोग से थाना पिलखुवा क्षेत्र से गिरफ्तार किया है । मुठभेड़ में बदमाश रोहित को गोली लगी है जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है।

 

स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तर प्रदेश, लखनऊ।
प्रेस नोट संख्याः 127, दिनांक 05-04-2022
थाना पिलखुआ, जनपद हापुड़ क्षेत्र में लूट का विरोध करने पर एक किराना व्यापारी के पुत्र की गोली मारकर हत्या करने तथा किराना व्यापारी को चाकूओं से हमलाकर गंभीर रूप से घायल करने की सनसनीखेज घटना का अनावरण करते हुए एस0टी0एफ0 द्वारा कुख्यात अपराधी रोहित पुत्र जगपाल को बाद मुठभेड़ गिरफ्तार किया गया।

दिनंाक 01-04-2022 को थाना पिलखुआ, जनपद हापुड क्षेत्र मे लूट का विरोध करने पर अपराधियों द्वारा किराना व्यापारी के पुत्र की गोली मारकर हत्या करने तथा व्यापारी को चाकूओं से हमलाकर गंभीर रूप से घायल करने की सनसनीखेज घटना का सफल अनावरण कर घटना में संलिप्त रहें अपराधी रोहित को बाद मुठभेड़ दिनंाक 05-04-2022 को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः
1- रोहित पुत्र जगपाल निवासी ग्राम खंजरपुर थाना मोदीनगर, जनपद गाजियाबाद हाल पता-राकेश पंडित जी के मकान, मो0 रजनी विहार, कस्बा व थाना पिलख्ुाआ हापुड़।
गिरफ्तार अभियुक्त से बरामदगीः-
1-  01 अदद पिस्टल .32 बोर
2-  04 अदद खोखा कारतूस .32 बोर
3-  03 अदद जिन्दा कारतूस .32 बोर
4-  01 मोटर साईकिल स्पेन्डर नं0 यूपी-81के-4482
5-  01 अदद मोबाइल

गिरफ्तारी का दिनांक/समय एवं स्थान:-
दिनंाक 05-04-2022 समयः लगभग 15.24 बजे, हिंडाल पुल बम्बा, बंद पडी फैक्टरी का ग्राउण्ड थाना पिलखुआ, जनपद हापुड़ क्षेत्र।

एस0टी0एफ0, उ0प्र0 द्वारा संगठित एवं इनामी अपराधियोें की गिरफ्तारी हेतु सघन अभियान चलाया जा रहा है, इस अनुक्रम में पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ, मेरठ श्री कुलदीप नारायण द्वारा अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके अनुपालन में श्री राज कुमार मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ फील्ड इकाई, गौतमबुद्धनगर के नेतृत्व एवं श्री विनोद सिंह सिरोह व श्री देवेन्द्र कुमार, पुलिस उपाधीक्षक  के निर्देशन में उ0नि0 श्री अवध नारायण चौधरी, एसटीएफ नोएडा द्वारा टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।

अभिसूचना संकलन के दौरान मुखबिर एवं विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से आज दिनंाक 05-04-2022 को एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, गौतमबुद्धनगर को प्राप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ नोएडा टीम द्वारा थाना पिलखुआ हापुड़ की पुलिस के सहयोग से त्वरित कार्यवाही करते हुए अपनी व्यावसायिक दक्षता का परिचय देते हुए मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान से घेराबंदी करके अभियुक्त रोहित, उपरोक्त को बाद मुठभेड़ गिरफ्तार किया गया तथा गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त रोहित को गोली लग गयी, जिसको उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त रोहित ने पूछताछ पर बताया कि उसकी उम्र लगभग 23 साल है तथा इण्टरमीडिएट पास है। बताया कि वह अपने पिता मृत्यु के उपरान्त 03-04 वर्ष पहले अपने गॉव खंजरपुर, मोदीनगर गाजियाबाद से आकर कस्बा पिलखुआ थाना पिलखुआ हापुड़ के मोहल्ला रजनी बिहार में राकेश पंडित जी के मकान में किराये पर अपने परिजनों के साथ रहा रहा था। बताया कि वर्ष-2017 में कस्बा पिलखुआ में एक मेडिकल स्टेार पर उसने अपने साथी अक्षय, गौरव एवं हरिया निवासीगण अतरोली अलीगढ़ तथा रवि नि0 अनवरपुर, पंकज आदि 07 साथियोें के साथ लगभग 25 लाख रूपये की डकैती की घटना को अंजाम दिया था, जिसके सम्बन्ध में थाना पिलखुआ पर मु0अ0स0ं 609/17 धारा 395/414/34 भादवि का अभियोग पंजीकृत हुआ था, जिसमें वह जेल गया था। वह लगभग 09 माह बाद जेल से छूटा था। जेल से छूटने के बाद वह वर्ष- 2018 में अपने साथी हामिद, मोन्टी, जोन्टी उर्फ जूल्लू निवासीगण पिलखुआ के साथ चोरी की मोटर साईकिल सहित पकड़ा गया था, जिसमें वह थाना पिलख्ुाआ से जेल गया था और लगभग 15 माह बाद जेल से छूटकर बाहर आया था। वर्ष-2019 में जनपद मेरठ के खरखोदा थाना क्षेत्र में अपने साथियों रवि निवासी अनवरपुर, सन्तरपाल, निवासी हैदरपुर व अमित नि0 ग्राम लोटी के साथ घटना करने की फिराक के दौरान पुलिस मुठभेड़ हो गयी थी, जिसमें उसको एवं सन्तरपाल तथा रवि को गोली लगी थी और पुलिस द्वारा जेल भेज दिया गया था। माह मार्च-2021 में जेल से छूट कर आने के उपरान्त वह कस्बा पिलखुआ में ही एक दूध की डेरी पर काम करने लगा था। लगभग एक माह पूर्व पिलखुआ एन0एच0-9 पर स्थित एक परचून के थोक विक्रता की दुकान कर रैकी लूट करने के लिए की थी, इस लूट को अंजाम देनेे के लिए उसने (रोहित), उसके जेल में बन्द कुछ साथियोें के साथ मिलकर एक गैग बनाया और दिनंाक 01-04-2022 को दुकान बन्द करते समय उसने (रोहित) अपने गैंग के उपरोक्त साथियोें के साथ मिलकर लूट करने हेतु धावा बोल दिया था, जिसमे किराना व्यापारी श्री राजीव मित्तल को चाकुओं से हमलाकर घायल कर दिया था तथा राजीव मित्तल के पुत्र श्री मयंक मित्तल को गोली मारकर घायल कर दिया था और मौके से फरार हो गये थे। उपचार के दौरान गंभीर रूप से घायल श्री मयंक मित्तल की मृत्यु हो गयी थी। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताये गये साथियों के सम्बन्ध में छानबीन की जा रही है। इस घटना के सम्बन्ध में थाना पिलखुआ हापुड़ पर अ0स0ं 114/22 धारा 393/307 भादवि का अभियोग दर्ज हुआ है, जिसमें धारा 302 भादवि की वृद्वि की गयी है।
गिरफ्तार अभियुक्त रोहित उपरोक्त का निम्न अपराधिक इतिहास ज्ञात हुआ हैः-
क्रं0सं0 मु0अ0सं0 धारा                   थाना जनपद
1 613/17 4/25 आर्म्स एक्ट पिलखुआ हापुड़
2 9406/17 379 भादवि खजूरी खास, दिल्ली दिल्ली
3 248/18 379/411 भादवि पिलखुआ हापुड़
4 227/18 25 आर्म्स एक्ट पिलखुआ हापुड़
5 230/18 411/414/420 भादवि एवं 41/102 दप्रसं पिलखुआ हापुड़
6 609/17 395/412/34 भादवि पिलखुआ हापुड़
7 613/17 4/25 आर्म्स एक्ट पिलखुआ हापुड़
8 481/19 307/34 भादवि खरखोैदा मेरठ
़9 483/19 3/25 आर्म्स एक्ट खरखौदा मेरठ
10 554/19 307/34 भादवि किठौर मेरठ
11 114/22 393/307/302 भादवि पिलखुआ हापुड़
12 119 /22 307 भादवि पिलखुआ हापुड़
13 120  /22 3/25 आर्म्स एक्ट पिलखुआ हापुड़
गिरफ्तार अभियुक्त रोहित उपरोक्त के विरूद्व थाना पिलखुआ जनपद हापुड़ पर मु0अ0सं0 119/22 धारा 307 भादवि एवं अ0स0ं 120/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग दर्ज कराया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

यह भी देखे:-

बदमाशों का ये गैंग मचा रहा था शहर में आतंक, कासना पुलिस ने पकड़ा और इन वारदातों का हुआ खुलसा
सनसनी : बंद बोरे में मिली किशोर की लाश
नोएडा में मुठभेड़ के बाद शातिर लुटेरा घायल, दो लुटेरे गिरफ्तार, लूट की मोबाइल और हथियार बरामद
लावारिस कुत्ते द्वारा बकरी काटने पर दो भाइयों ने कुत्ते को पीट-पीटकर मारा, गिरफ्तार
दुल्हन की शिकायत लेकर दूल्हा पहुंचा थाने
रेकी कर चोरी करने वाले दो इनामी गिरफ्तार
चोरों ने घर में रखी गहनों पर किया हाथ साफ
मोबाईल लूट कर भाग रहे बदमाश को नोएडा पुलिस ने मारी गोली और ...
तीन चीनी नागरिक गिरफ्तार: वीजा अवधि समाप्त होने के बावजूद भारत में थे अवैध रूप से
अदालत को गुमराह करने के आरोप में गैंगस्टर रवि काना पर मुकदमा, फर्जी दस्तावेजों का हुआ खुलासा
लूट कि वारदात को अंजाम देने फिराक में घूम रहे तीन लुटेरे गिरफ्तार
"रेस" से ग्रेटर नोएडा में पॉलिथीन के इस्तेमाल पर लगेगी रोक
श्रीकांत त्यागी की जमानत याचिका खारिज, जानिए क्या है वजह
छह साल से पुलिस को थी हत्यारे की तलाश, आज हुआ गिरफ्तार , 50 हज़ार का था ईनाम
बीटा 2 पुलिस ने मुजरा पार्टी व देह व्यापार का किया भंडाफोड़, पांच महिलाओं समेत 36 गिरफ्तार
चोरी की बाइक पर बनाते थे स्टाइलिश रील, फिर स्टेटस लगाकर करते थे सौदा — ईकोटेक 1 पुलिस ने दबोचा