गौतमबुद्ध नगर : विधान सभा चुनाव व्यय खर्च मामला, इन उम्मीदवारों ने समाधान दिवस में भाग नहीं लिया, मिला एक और मौका
5 अप्रैल को आयोजित समाधान बैठक में अनुपस्थित उम्मीदवार 6 अप्रैल 2022 को आयोजित होने वाली समाधान बैठक में अवश्य करें प्रतिभाग।
गौतमबुद्धनगर : जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला मजिस्ट्रेट सुहास एलवाई के निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/उप जिला निर्वाचन अधिकारी वंदिता श्रीवास्तव ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 लड़ने वाले अभ्यर्थियों का आह्वान करते हुए उन्हें जानकारी दी है कि आगामी 9 अप्रैल 2022 तक प्रत्येक दशा में व्यय लेखा रजिस्टर जमा किया जाना है। उन्होंने बताया कि व्यय लेखा रजिस्टर का मिलान करने के उद्देश्य से आज कलेक्ट्रेट के सभागार में समाधान बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें 61 नोएडा विधानसभा से 09 उम्मीदवारों, 62 दादरी विधानसभा से 3 उम्मीदवारों व 63 जेवर विधानसभा से 5 उम्मीदवारों के द्वारा बैठक में प्रतिभाग किया गया एवं 61 नोएडा विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी के कृपाराम शर्मा, लिबरल पार्टी के ध्रुव अग्रवाल, राष्ट्रीय जनता पार्टी के नीतीश, विजय भारत पार्टी के विजेंद्र सिंह एवं 62 दादरी विधानसभा से दीपक कुमार चोटीवाला कांग्रेंस, सपा के राजकुमार भाटी, मिहिर सेना के चमन सिंह, सर्व समाज पार्टी के जगदीश सिंह, सुभाष पार्टी के राघवेंद्र कुमार श्रीवास्तव, बहुजन आंदोलन पार्टी के विनय नागर, आम आदमी पार्टी के संजय, शिवसेना के हेमंत शर्मा, निर्दलीय अमित बैसोया, त्रिलोचन सिंह, संजय कुमार शर्मा एवं 63 जेवर विधानसभा से कांग्रेस से मनोज, आम आदमी पार्टी से पूनम, लो0ज0पा0 से मनोज कुमार शर्मा व निर्दलीय त्रिलोक चंद शर्मा, विजय, वीर सिंह, सुनील गौतम अनुपस्थित रहे। उन्होंने आज आयोजित होने वाली बैठक में अनुपस्थित उम्मीदवारों का आह्वान करते हुए कहा कि 6 अप्रैल 2022 को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होने वाली समाधान बैठक में प्रत्येक दशा में उपस्थित होकर व्यय लेखा रजिस्टर का मिलान अवश्य कराना सुनिश्चित करें। अन्यथा की स्थिति में उन्होंने बताया कि समस्त अनुपस्थित उम्मीदवारों के द्वारा यदि समय से निर्वाचन व्यय लेखा दाखिल नहीं किया जाता है तो भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ऐसे उम्मीदवार को 6 वर्ष के लिए निर्रहित घोषित कर दिया जाएगा।