राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जेवर में आईएमसी के 20 प्रतिशत कोटे के तहत प्रवेश के लिए अभ्यर्थी कर सकते हैं आवेदन
गौतमबुद्धनगर : राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जेवर गौतम बुद्ध नगर प्रधानाचार्य ए0के0 निगम ने जानकारी देते हुए बताया कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जेवर में सत्र अगस्त 2022 में आईएमसी के 20 प्रतिशत कोटे के तहत प्रवेश के लिए अभ्यर्थी अंतिम तिथि दिनांक 12-04-2022 तक आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि संस्थान में एक वर्षीय-कॉस्मेटोलॉजी, ड्रेस मेकिंग, फैशन डिजाईन एंड टेक्नोलॉजी, वेल्डर, प्लंबर, कोपा तथा दो वर्षीय- इलेक्ट्रीशियन पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन, आर0ए0सी0 तकनीशियन, आई0सी0टी0एस0एम0, पेंटर, ड्राफ्ट्समैन, मैके0 कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स व्यवसाय संचालित हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि इस योजना में प्रत्येक वर्ग के अभ्यर्थियों से 500 रुपए प्रति माह का प्रशिक्षण शुल्क लिया जाएगा एवं 250 रुपए आवेदन शुल्क तथा 300 रुपए कॉशन मनी के रूप में जमा करना होगा। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।