बिल्ट अप हाउसिंग का बकाया भुगतान करने का एक और मौका, पानी के बकाएदारों के लिए ओटीएस मंजूर

  • प्रीमियम, प्रतिकर व लीज डीड के विलंब शुल्क पर पेनल्टी से राहत

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के बिल्ट अप हाउसिंग एवं फ्लैट आवंटियों के लिए यह राहत की खबर है। प्राधिकरण बोर्ड ने एकमुश्त समाधान योजना को मंजूरी दे दी है। इन परिसंपत्तियों के एवज में बकाया धनराशि पर पेनल्टी से बोर्ड ने राहत दे दी है। एकमुश्त समाधान योजना 30 सितंबर तक लागू रहेगी।
कोरोना संकट के चलते बिल्ट अप हाउसिंग व तमाम फ्लैट आवंटी बकाया प्रीमियम व प्रतिकर का समय से भुगतान नहीं कर सके। लीज डीड में देरी के कारण आवंटियों पर विलंब शुल्क लग गए। ऐसे आवंटियों को इन तीनों तरह के बकाये का भुगतान करने के लिए प्राधिकरण बोर्ड ने एक और मौका देने का निर्णय लिया है। इन आवंटियों के लिए एकमुश्त समाधान योजना को बोर्ड ने हरी झंडी दे दी है। इसके लागू होने पर डिफॉल्ट धनराशि पर दंडात्मक ब्याज (पेनल इंटरेस्ट) नहीं लगेगा, बल्कि आवंटी साधारण ब्याज देकर राहत पा सकते हैं। वहीं, 64 फीसदी अतिरिक्त प्रतिकर समय से न जमा कर पाने वाले आवंटी भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं। प्रतिकर की डिफॉल्ट धनराशि पर पेनल इंटरेस्ट नहीं लगेगा। इसी तरह लीज डीड की विलंब शुल्क में भी प्राधिकरण बोर्ड ने राहत दी है। 30 जून तक विलंब शुल्क की 70 फीसदी धनराशि जमा कर दें तो 30 फीसदी धनराशि की छूट मिल जाएगी। अगर 30 सितंबर तक विलंब शुल्क जमा करते हैं तो 80 फीसदी धनराशि जमा करनी होगी। शेष 20 फीसदी की छूट मिल जाएगी।
———————————————–

  • पानी के बकाएदारों के लिए ओटीएस मंजूर

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के पानी के बकाएदारों के लिए भी एकमुश्त समाधान योजना को बोर्ड ने हरी झंडी दे दी है। इसके अंतर्गत 31 मार्च 2022 तक की बकाया धनराशि को एकमुश्त जमा करने पर ब्याज की रकम पर 40 फीसदी छूट मिलेगी। इसी तरह दूसरे माह जमा करने पर 30 फीसदी, तीसरे माह जमा करने पर 20 फीसदी और चौथे माह जमा करने पर ब्याज की कुल रकम में 10 फीसदी छूट प्रदान की जाएगी। इसके लागू होते ही अब तक पानी का बिल जमा न कर पाने वाले बकायेदार इसका लाभ ले सकते हैं।

—————————
अब फ्लैट पर भी ले सकेंगे लोन, कॉलेट्रल को मंजूरी
——————————————————–
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण बोर्ड ने बिल्डर फ्लैटों में रहने वाले निवासियों के लिए बड़ी राहत देने का निर्णय लिया है। बोर्ड ने अनुप्रासंगिक बंधक (कॉलेट्रल) की अनुमति देने पर मुहर लगा दी है। इससे निवासी व्यावसाय, एजुकेशन, बच्चों की शादी आदि के लिए अपने फ्लैट को बैंकों के पास गारंटी के रूप में रखकर लोन प्राप्त कर सकेंगे। अब तक इसकी नीति न होने के कारण लोन मिलने में दिक्कत आ रही थी। इससे ग्रेटर नोएडा व ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहने वाले हजारों फ्लैट खरीदारों को बड़ी राहत मिल जाएगी। वे जरूरत पड़ने पर अपने फ्लैट पर बैंकों से लोन ले सकेंगे।

यह भी देखे:-

"प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना उत्तर प्रदेश के पात्र लाभार्थियों का बनी संबल, जो बढा रही है सब...
आम लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं देने में फार्मासिस्ट लोगों का महत्वपूर्ण योगदान : डॉ शिखा
गुंडा किस्म के सरकारी ठेकेदारों के चरित्र प्रमाण पत्र होंगे निरस्त
हर जनपद में होगी साइबर क्राइम थानों की स्थापना, सभी थानों में गठित होगी साइबर सेल: मुख्यमंत्री
बीटा-1 सेक्टर में पानी के कम प्रेशर से परेशान सेक्टरवासी
गलगोटियाज विश्वविद्यालय के एन.एस.एस स्वयं सेवकों और छात्रों के द्वारा चलाया गया सफाई अभियान
ग्रेटर नोएडा के तीन लाख टन कूड़े के निस्तारण की बड़ी पहल
ठाकुर धीरज सिंह बने श्री राजपूत करणी सेना के प.उप्र के अध्यक्ष
रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा द्वारा लगाया गया वाटर कूलर
आईआईए  की नई कार्यकारिणी ने उद्योगों को आ रही समस्या को किया साझा   
78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ईशान कॉलेज मे समारोह का आयोजन
नोएडा पुलिस के अधिकारियों को ईएमसीटी ज्ञानशाला के बच्चों ने राखी बांधकर धूमधाम से मनाया रक्षाबंधन का...
बधाई मांगने को लेकर किन्नरो में मारपीट
जिले की प्रमुख समस्याओं को लेकर सपा ने सौंपा ज्ञापन पार्टी की मासिक बैठक आयोजित
महापंचायत को सफल बनाने के लिए भाकियू भानु की बैठक आयोजित हुई
गौतम बुद्ध नगर जिला न्यायलय में दीवानी एवं फौजदारी अधिवक्ताओं हेतु नए चैम्बर्स का हुआ शिलान्यास