भू माफिया के खिलाफ एक्शन यमुना प्राधिकरण का चला बुलडोजर, अवैध निर्माणों पर कहर बनकर टूट रहा है
यमुना प्राधिकरण के CEO अरुणवीर सिंह की बड़ी कार्रवाई। अवैध निर्माण के खिलाफ चला बुलडोजर,झाझर गांव में अवैध कालोनियों पर यमुना प्राधिकरण की कार्रवाई,कॉलोनाइजर पर की गई सख्त कार्रवाई,अवैध रूप से प्लॉट काटकर बेचा जा रहा था,यमुना प्राधिकरण ने नोटिफाई जमीन को कब्जा मुक्त कराया,1 लाख 25 हजार वर्ग मीटर जमीन कब्जा मुक्त,जमीन की अनुमानित कीमत 100 करोड़,OSD शैलेंद्र सिंह सहित जिले के आलाधिकारी और भरी फोर्स मौके पर मौजूद,
यमुना प्राधिकरण ने अवैध निर्माण के खिलाफ बुलडोजर चला, यमुना प्राधिकरण के ओएसडी शैलेंद्र सिंह ने बताया की सूचना मिली थी कि टप्पल और झाझर बहुत सारा अवैध निर्माण कार्य कराया जा रहा है. झाझर में एक बड़ा अभियान चला कर 5 लाख 7 हजार वर्ग मीटर भूमि अतिक्रमण से मुक्त कराई गई है. इसमे 20-22 खसरा नम्बर है., इसमे बड़े-बडे प्रोजेक्ट बनाये जा रहे थे जेवर एयरपोर्ट पास होने का झांसा देकर लोगों को बेचा जा रहा था. लगभग 5 सौ करोड की भूमि अतिक्रमण से मुक्त कराई गई है।
यमुना प्राधिकरण के ओएसडी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस दल बल के साथ मिल कर कार्रवाई को अंजाम दिया गया। अभी नए निर्माण को ध्वस्त करने की प्रक्रिया चल रही है। उन्होने बताया कि ऐसी ही कार्यवाही जल्द टप्पल में भी की जाएगी. प्राधिकरण समय समय पर छोटे –बडे प्लॉट की स्कीम लाता है एक महीने एक नई स्कीम लाने जा रहे.लोगों को भू माफियाओं के बजाय प्राधिकरण से जमीन लेनी चाहिये
ग्रेटर नोएडा के यमुना प्राधिकरण क्षेत्र की जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ यमुना प्राधिकरण का बुलडोजर चला। प्राधिकरण ने कालोनाइजरों से करीब 2.5 हेक्टेयर जमीन खाली कराई। प्राधिकरण क्षेत्र में कई जगह अवैध कालोनी काटी जा रही हैं। हिंडन नदी के डूब क्षेत्र में खसरा नंबर 104, 105 व 121 की जमीन ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पहले ही खरीद चुका है, लेकिन कालोनाइजर इस जमीन पर अवैध कॉलोनी काट रहे थे। प्राधिकरण के ओएसडी शैलेंद्र सिंह की अगुवाई में स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। टीम ने यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में अवैध कब्जों को ढहा दिया। यमुना प्राधिकरण के ओएसडी ने चेतावनी दी है कि अधिसूचित एरिया में कहीं पर भी जमीन कब्जा करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कोई भी बख्शा नहीं जाएगा।