मण्डलीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी प्रदर्शनी का सफल आयोजन

छात्रों में विज्ञान के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए क्षेत्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में 29 से 31 मार्च के मध्य त्रिदिवसीय मण्डल स्तरीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी प्रदर्शनी का आयोजन जी० एल० बजाज इंस्टीयूट आफ टैक्नोलोजी एण्ड मैनेजमेंट कालिज, नॉलिज पार्क 3, ग्रेटर नोएडा में किया गया। जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता दो वर्गों सीनियर (कक्षा 9-12) व जूनियर (कक्षा 6-8) में करायी गयीं। इसमें मेरठ मण्डल के अन्तर्गत आने वाले सभी जिलों से  छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम का उदघाटन 29 मार्च को कालेज के निदेशक डाक्टर राजीव अग्रवाल व आई० टी० विभाग के विभागाध्यक्ष  डा० पी० सी० वशिष्ठ के द्वारा किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम समन्वयक डा० विवेक सुदर्शन ने अपने शब्दों और विज्ञान कविता के द्वारा बच्चों को प्रेरित किया। प्रथम दिवस में सीनियर वर्ग की विज्ञान माडल प्रतियोगिता, जल समस्याओं का समाधान से जुड़े शोध पत्रों का प्रस्तुतीकरण, घर में भोजन खाद्य पदार्थों की बर्बादी रोकने व संरक्षण के उपाय, विज्ञान के प्रयोगों के प्रदर्शन और व्याख्या, निबंध, प्रश्नोत्तरी, आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

वरिष्ठ विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता  के अंतर्गत कचरे का उपयोग (आर्मी पब्लिक स्कूल)  ने प्रथम पुरस्कार

स्मार्ट स्टिक (इंद्रपुरम पब्लिक स्कूल)  ने द्वितीय पुरस्कार  तथा स्मार्ट हैंडवाश (इंद्रपुरम पब्लिक स्कूल)  तृतीय पुरस्कार  प्राप्त किया I

वरिष्ठ निबंध लेखन प्रतियोगिता में आर्यन चौहान (आर्मी पब्लिक स्कूल)  ने प्रथम पुरस्कार, रश्मि राजपूत (महेश्री दयानंद विद्यापति गोविंदपुरम)  ने द्वितीय पुरस्कार  तथा •आदेश कुमार (मेरी कॉन्वेंट स्कूल)   व ऋषभ सिंह (पंचशील बालक इंटर कॉलेज)  ने  तृतीय पुरस्कार प्राप्त कियाI वही वरिष्ठ प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सक्षम रावत (आर्मी पब्लिक स्कूल) ने प्रथम पुरस्कार, हर्षित शाही (इंद्रपुरम पब्लिक स्कूल)  ने द्वितीय पुरस्कार  तथाअरुरेंद्र छोंकर (आर्मी पब्लिक स्कूल)  ने तीसरा पुरस्कार प्राप्त कियाI

द्वितीय कार्य दिवस में इसी प्रकार की जूनियर वर्ग (कक्षा 6-8) की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया और आने वाले नौनिहालों में  विज्ञान के प्रति और जागरूकता पैदा करने के लिए  एक्टिविटी कार्नर के रूप में ओरिगेमी से गणित, अन्धविश्वास दूर करने के लिए चमत्कारों की वैज्ञानिक व्याख्या, खाद्य पदार्थों में मिलावट की जाँच और वर्मी कम्पोस्टिंग के स्टाल लगाकर बच्चों में विज्ञान की जानकारियों को शेयर किया गया।

जूनियर विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता  के अंतर्गत पहाड़ों के लिए इलेक्ट्रॉनिक सड़कें प्रोजेक्ट यूपीएस, डेरी मचा, दादरी  ने प्रथम पुरस्कार  प्राप्त किया वही फायर अलार्म  प्रोजेक्ट (सावित्री बाई फुले बालिका इंटर कॉलेज)  व स्वचालित स्ट्रीट लाइट (पंचशील बालक इंटर कॉलेज) ने  द्वितीय पुरस्कार प्राप्त कियाI तीसरा पुरस्कारऑटोमैटिक हैंड सैनिटाइजर (पंचशील बालक इंटर कॉलेज)  व तथा चोर दरवाजे की घंटी (केएन मोदी)  ने प्राप्त कियाI

–जूनियर विज्ञान के प्रयोग चमत्कार/कोतुहल विज्ञान प्रयोग व व्यख्या प्रतियोगिता   के विजेता चुंबक के अनुपयोग  प्रोजेक्ट(उच्च प्राथमिक विद्यालय, मेरठ) प्रथम पुरस्कार के साथ बने वही  (यूपीएस, डेरी माचा, दादरी के प्रोजेक्टमैजिक बॉक्स ने द्वितीय पुरस्कार  प्राप्त किया  तीसरा पुरस्कार भ्रममंद का एक हिसा (यूपीएस, डेरी मचा, दादरी)  के प्रोजेक्ट को दिया गया I

जूनियर निबंध लेखन  प्रतियोगिता  में अंकित साहू (पंचशील बालक इंटर कॉलेज)   तथा अवनि श्रीवास्तव (सावित्री  घर में भोजन, अन्न तथा अन्य सभी ख्यात पदार्थो वास्तुओ की बरबादी रोको भंडारन की सबसे सरल वैज्ञानिक तारिके के दर्शन वा व्यख्या की प्रतियोगिता के प्रथम विजेता  यूपीएस, बगरानाप, लोनी, गाजियाबाद का प्रोजेक्ट रसोई के कचरे से विद्युत ऊर्जा का उत्पादन  रहा I

तीसरे व अंतिम दिन विज्ञान नाटक और विज्ञान कविता का आयोजन किया गया और एक बजे से कार्यक्रम के समापन सत्र का आयोजन हुआ। जिसमें डा० सुरेशचन्द शर्मा  क्षेत्रीय वैज्ञानिक अधिकारी गाजियाबाद द्वारा विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया। कार्यक्रम में अर्चना शिरोमणि जिला समन्वयक गौतम बुद्ध नगर, डा० नेहा त्यागी प्रोफेसर जी एल बजाजआदि ने पूरे कार्यक्रम को सुचारु रूप से आयोजित कराने में अपना अमूल्य योगदान दिया।

यह भी देखे:-

शारदा यूनिवर्सिटी ने स्कॉलरशिप के आवेदन की समयसीमा 10 दिन और बढ़ाई
GL बजाज में गूंजा भक्ति का स्वर: पूरे कैंपस ने एकजुट होकर मनाई हनुमान जयंती
लेखक शिक्षक भगवत प्रशाद शर्मा काईटस क्राफ्ट प्रोडक्शन संस्था द्वारा इन्टर नेशनल एजुकेशन अवार्ड से स...
आई0 टी0 एस0 डेंटल कॉलेज, ग्रेटर नोएडा में भव्य माता की चौकी का आयोजन
गलगोटिया विश्वविद्यालय के स्टॉल पर शिक्षामंत्री ने लिया इलेक्ट्रिक सोलर बस का अनुभव, भारत शिक्षा एक्...
आई0 टी0 एस0 डेंटल काॅलेज के बी0 डी0 एस0 विद्यार्थियों का नया सत्र प्रारम्भ
CBSE 12th RESULT: जी डी गोयंका ग्रेटर नोएडा के बारहवीं कक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा
आज़ादी के रंग में रंगा जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल 
ऑक्सफोर्ड स्कूल में संविधान निर्माण का हुआ मंचन
प्रयागराज में ज्ञान महाकुंभ आयोजित करेगा शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास
AIMT, ग्रेटर नोएडा ने SHRM के सहयोग से एचआर कॉन्क्लेव का आयोजन किया
जीडी गोयनका में पूर्व छात्रों का ऑनलाइन मिलान समारोह का आयोजन 
समसारा विद्यालय में बसंत पंचमी के अवसर पर सरस्वती पूजा का आयोजन
ग्रैड्स इंटरनेशनल स्कूल में स्नातक दिवस समारोह
कोरोना टीकाकरण में पिछड़े जिलों की समीक्षा करेंगे पीएम मोदी
केसीसी इंस्टिट्यूट में वर्ष 2019 बैच के दीक्षांत समारोह का हुआ भव्य आयोजन