कंपनी मालिक पर महिला ने लगाए गंभीर आरोप

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर महिला ने पुलिस से मांगी मदद, मदद न मिलने आत्महत्या की कही बात

ग्रेटर नोएडा की जेपी ग्रीन सोसाइटी में रहने वाली एक महिला ने कम्पनी के मालिक पर घर में गुंडे भेजकर धमकी दिलवाने का आरोप लगाया है। आरोप लगाया गया की उन गुंडों ने महिला के घर पर कब्जा करने की कोशिश की। इसको लेकर महिला ने वीडियो वायरल किया है और पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। इसमें मदद न मिलने पर महिला आत्महत्या की बात कह रही है। महिला ने कंपनी मालिक पर शारीरिक शोषण का भी आरोप लगाया है जिसका मुकदमा उन्होंने कोतवाली में दर्ज कराया था। लेकिन अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया।

ग्रेटर नोएडा के जेपी ग्रीन सोसाइटी में रहने वाली एक महिला ने वीडियो वायरल किया और पुलिस से मदद की गुहार लगाई। इस वायरल वीडियो में महिला ने आरोप लगाते हुए कहा की वो पिछले 10 वर्ष से एक कंपनी में सलाहकार के तौर पर कार्य करती थी। इस दौरान उसके मालिक ने उसका उत्पीड़न किया। जिसको लेकर नोएडा के फेस 2 थाने में आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म ,उत्पीड़न ,जालसाज़ी ,गबन के आरोप में मुकदमा भी दर्ज़ कराया हुआ है लेकिन आज तक भी पुलिस की तरफ से इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है। महिला ने आरोप लगाया की इसी के चलते वो गुंडों से उसपर दबाब बनवा रहा है और धमकी दिलवा रहा है।

महिला ने इस मामले को लेकर एक प्रेस वार्ता भी कि अपनी आपबीती मीडिया को सुनाई और सीसीटीवी फुटेज जारी करते हुए बताया की बीते दिनों कुछ अज्ञात लोग उसके घर में जबरन घुस आए और घर पर कब्जा करने लगे। इस दौरान उन लोगों पर धमकी देने का महिला ने आरोप लगाया। महिला ने बताया इस दौरान दो महिला और दो पुरुष आये उन्होंने महिला के पति के साथ गाली गलौज भी की। जबरन वो घर में घुस गए। पीड़ित महिला के घर यह आरोपी पहुंचे और वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। महिला ने वीडियो में कहा की मुकदमा दर्ज़ होने के बाद भी कंपनी मालिक पर कार्यवाही नहीं हुई है। पुलिस का कहना है कि लेन-देन का इनका मामला चल रहा है महिला ने झूठे आरोप लगाए हैं।

इस मामले में पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों का लेनदेन का मामला है। महिला द्वारा किए गए आरोपों की पुलिस जांच कर रही है। दोषी पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

यह भी देखे:-

ग्रेटर नोएडा : सेना भर्ती घोटाले का पर्दाफाश, पूर्व फौजी गिरफ्तार, छह सेना के कर्मचारी की है तलाश
मुंबई : गौरव चंदेल हत्याकांड का मुख्य आरोपी आशु जाट गिरफ्तार 
बैटरी फटने से होमगार्ड के घर में लगी आग
स्क्रैप माफिया रवि काना से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पूछताछ के लिए पुलिस ने मांगी कोर्ट से अनुमति
एयरटेल कंपनी के गोदाम में रैक गिरने से तीन मजदूर दबे, एक की मौत
निठारी कांड के एक और मामले में कोली को मृत्युदंड तो  पंधेर को सात साल कैद की सजा
शादी का झांसा देकर मेडिकल कालेज की महिला प्रोफ़ेसर से रेप, बनाई अश्लील वीडयो
फैक्ट्री में चोरी करने वाले दो शातिर बदमाश गिरफ्तार
बदमाशों ने चौकी इंचार्ज बिलासपुर को गोली मारी, पुलिस ने जारी किया बयान
ई-रिक्शा चोरी के आरोप में 3 गिरफ्तार 
एसटीएफ नोएडा के हत्थे चढ़े नशे के सौदागर
कासना पुलिस ने पांच शातिर चोर गिरफ्तार
दिनदहाड़े सपा नेता की गोली मारकर हत्या
कोर्ट में तारीख पर आई हार्ट अटैक से व्यक्ति की मौत
अन्तर्राज्य वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश , 5 बदमाश गिरफ्तार
वारंटी को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर हुआ पथराव