ग्रेटर नोएडा : जाट महासम्मेलन शनिवार 7 अक्टूबर को , प्रतिभाशाली बच्चे होंगे सम्मानित, नामी गिरामी हस्तियां होंगी शामिल
ग्रेटर नोएडा : शनिवार 7 अक्टूबर को शहर के गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में जाट महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्मेलन में नामी गिरामी हस्तियां,आईएएस अधिकारी शामिल हो रहे हैं। इस दौरान जाट समाज के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया जायेगा।
जाट समाज ग्रेटर नोएडा के अध्यक्ष चौधरी योगेश तालान ने बताया कार्यक्रम शाम 3 बजे से गौतमबुद्ध युनिवेर्सिटी में शुरू हो जायेगा। इसमें होनहार छात्र-छात्राओं (कक्षा – 6 से 12 तक प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले ) , सरकारी विश्विधायालय में इंजीनियरिंग, एमबीबीएस, एमबीए, एनडीए, सीडीएस में दाखिला लिया हो, वो बच्चे जिन्होंने प्रदेश स्तर या इससे ऊपर खेलों में पदक जीता हो, जाट समाज का वो बच्चा जिसने पीसीएस अथवा इसके समकक्ष या इसे ऊपर के पद पर नियुक्त हुआ हो सम्मानित किया जायेगा।
अध्यक्ष योगेश तालान ने बताया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केन्दीय राज्य मंत्री डॉ. सत्यपाल सिंह , विशिष्ट अतिथियों में चौधरी लक्ष्मी नारायणकैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश , भूपेंद्र चौधरी मंत्री उत्तर रदेश , वीरेंदर सिरोही पूर्व मंत्री , यशपाल मालिक , योगानंद शास्त्री , प्रवेश शर्मा , दीपेंद्र हुड्डा, राजा वर्मा , सुशील कुमार अंतरष्ट्रीय पहलवान ओलम्पिक पदक विजेता , हिन्द केशरी जगदीश कालीरमन, अंतरष्ट्रीय कवी दिनेश रघुवंशी शामिल होंगे। कार्यक्रम के दौराब बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम कीप्रस्तुति और ग्रेटर नोएडा जाट समाज की वेबसाइट लांच की जाएगी।